शोक की लहर: पीएम मोदी ने रतन टाटा के निधन पर नोएल टाटा से बात कर अपनी संवेदना व्यक्त की

पीएम मोदी ने रतन टाटा के निधन पर नोएल टाटा से बात कर अपनी संवेदना व्यक्त की
  • पीएम ने बताया एक दूरदर्शी कारोबारी नेता
  • एक दयालु आत्मा और एक असाधारण इंसान भी कहा
  • दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएँ उनके परिवार, मित्रों और प्रशंसकों के साथ

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रतन टाटा के निधन पर नोएल टाटा से बात कर अपनी संवेदना व्यक्त की। प्रधानमंत्री मोदी ने रतन टाटा के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें एक दूरदर्शी कारोबारी नेता,एक दयालु आत्मा और एक असाधारण इंसान बताया।

आपको बता दें रतन टाटा के निधन से उद्योग जगत के साथ साथ राजनीति और फिल्मी दुनिया में शोक की लहर है। प्रधानमंत्री ने उद्योगपति रतन टाटा के साथ अपने पुराने संबंधों को याद करते हुए कहा कि जब मैं (मोदी) गुजरात के मुख्यमंत्री था तो उनसे अक्सर मुलाकात होती रहती थी।

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा रतन टाटा जी एक दूरदर्शी कारोबारी नेता, एक दयालु आत्मा और एक असाधारण इंसान थे। उन्होंने भारत के सबसे पुराने और सबसे प्रतिष्ठित व्यापारिक घरानों में से एक को स्थिर नेतृत्व प्रदान किया। साथ ही, उनका योगदान बोर्डरूम से कहीं आगे तक गया। उन्होंने अपनी विनम्रता, दयालुता और हमारे समाज को बेहतर बनाने के लिए एक अटूट प्रतिबद्धता के कारण कई लोगों के बीच अपनी जगह बनाई।

पीएम ने अपनी दूसरी पोस्ट में कहा कि रतन टाटा जी का सबसे अनोखा पहलू था बड़े सपने देखने और दूसरों को कुछ देने का उनका जुनून। वे शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, स्वच्छता, पशु कल्याण जैसे मुद्दों को आगे बढ़ाने में सबसे आगे थे।

पीएम मोदी ने कहा टाटा जी के साथ अनगिनत मुलाकातों से मेरा मन भरा हुआ है। जब मैं गुजरात का मुख्यमंत्री था, तब मैं उनसे अक्सर मिलता था। हम विभिन्न मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करते थे। मुझे उनके दृष्टिकोण बहुत समृद्ध करने वाले लगे। दिल्ली आने पर भी ये मुलाकातें जारी रहीं। उनके निधन से बेहद दुखी हूँ। इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएँ उनके परिवार, मित्रों और प्रशंसकों के साथ हैं। ओम शांति

आपको बता दें दिग्गज उद्योगपति व टाटा समूह के चेयरमैन रतन टाटा का 86 साल की उम्र में बुधवार देर रात मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया। उनके पार्थिव शरीर को लोगों के अंतिम दर्शन के लिए आज दक्षिण मुंबई के नेशनल सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स में रखा गया है। उसके बाद अंतिम संस्कार होगा। उनके अंतिम संस्कार में भारत सरकार की ओर से गृह मंत्री अमित शाह समेत तमाम केंद्रीय मंत्री शामिल होंगे।

Created On :   10 Oct 2024 10:51 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story