संसद शीतकालीन सत्र: 'कभी-कभी पैदा होता है सावरकर जैसा सपूत...', इंदिरा गांधी के बयान का जिक्र कर बीजेपी ने किया राहुल गांधी पर पलटवार
- संसद के शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन
- लगातार दूसरे दिन जारी रही संविधान पर चर्चा
- सावरकर पर भिड़े राहुल और बीजेपी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा में संविधान पर चर्चा चल रही है। इस दौरान कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सावरकर के विचारों का हवाला दिया। उन्होंने कहा, "मैं अपनी बात की शुरुआत उस सुप्रीम लीडर के विचारों से करना चाहता हूं, जो भाजपा के नहीं, बल्कि आरएसएस के विचारों की आधुनिक व्याख्या के प्रमुख हैं।" संविधान पर बोलते हुए राहुल ने कहा कि भारतीय संविधान में भारतीयता की कोई झलक नहीं है और यह उस किताब से बेहतर होना चाहिए, जिसके माध्यम से भारत चलता है।
इसके बाद उन्होंने अपनी बात को स्पष्ट करते हुए कहा कि संविधान की किताब के साथ मनुस्मृति की किताब भी दिखाई और आरोप लगाया कि सावरकर ने भारतीय संविधान को लेकर टिप्पणी की थी कि इसमें कुछ भी भारतीय नहीं है। उन्होंने कहा "आपके नेता ने जो कहा था, क्या आप उसका अनुसरण कर रहे हैं? क्या आप इस संविधान को पूजा जा रहे हैं जबकि यह भारतीयता से दूर है?"
राहुल ने कहा, "सावरकर बोलते थे कि भारत के संविधान के बारे में सबसे बुरी बात यह है कि इसमें कुछ भी भारतीय नहीं है। वे मनु स्मृति की बात करते थे। क्या भाजपा अपने नेता के शब्दों के साथ है। वो संविधान की बात करती है तो सावरकर को ही शर्मिंदा करती है।"
इंदिरा गांधी के साथ हुई बात का किया जिक्र
सावरकर पर टिप्पणी करते हुए राहुल गांधी ने कहा, "इंदिरा गांधी ने मुझसे कहा था कि सावरकर जी ने ब्रिटिश सरकार से समझौता किया था। गांधी जी जेल गए, नेहरू जी जेल गए, लेकिन सावरकर जी ने ब्रिटिश सरकार को माफीनामा भेजा।" उनके इस बयान पर भाजपा सांसद ने पलटवार किया। सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि राहुल गांधी कभी सावरकर नहीं बन सकते।
इंदिरा गांधी ने सावरकर को वीर सपूत कहा था
राहुल के बयान पर पलटवार करते हुए निशिकांत दुबे ने कहा कि सावरकर वो हैं जिन पर 1970 में इंदिरा गांधी ने डाक टिकट जारी किया था। साल 1979 में इंदिरा गांधी ने अपने व्यक्तिगत खाते से सावरकर ट्रस्ट को 11 हजार रुपये का दान दिया। साल 1980 में प्रधानमंत्री गांधी ने कहा था कि सावरकर जैसा वीर सपूत कभी-कभी ही पैदा होता है। यहां तक कि कांग्रेस कांग्रेस के समय सूचना-प्रसारण मंत्रालय ने सावरकर पर डॉक्यूमेंट्री बनाई। दुबे ने आगे कहा कि पार्टी को सावरकर पर झूठ फैलाना बंद करना चाहिए। उन्होंने कहा, "राहुल गांधी कभी सावरकर नहीं बन सकते।"
Created On :   14 Dec 2024 5:58 PM IST