Inauguration Of Pamban Bridge: पंबन ब्रिज के उद्घाटन के वक्त क्यों नहीं थे पीएम मोदी के साथ सीएम स्टालिन मौजूद? खुद बताई वजह

पंबन ब्रिज के उद्घाटन के वक्त क्यों नहीं थे पीएम मोदी के साथ सीएम स्टालिन मौजूद? खुद बताई वजह
  • पीएम मोदी ने किया पंबन ब्रिज का उद्घाटन
  • उद्घाटन के वक्त स्टालिन नहीं थे उपस्थित
  • सीएम स्टालिन ने खुद बताई वजह

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रामनवमी के पावन अवसर पर पीएम मोदी ने तमिलनाडु के रामेश्वरम में नए पंबन रेल ब्रिज का उद्घाटन किया है। ये भारत का पहला वर्टिकल लिफ्ट सी ब्रिज है। पीएम मोदी ने 700 करोड़ रुपए की लागत के साथ इस पुल की नींव साल 2019 में रखी थी। पंबन ब्रिज के उद्घाटन के साथ ही पीएम मोदी ने रामेश्वरम-तांबरम (चेन्नई) की नई रेल सेवा का भी उद्घाटन किया है।

कौन-कौन था शामिल?

तमिलनाडु के रामेश्वरम में हो रहे पंबन ब्रिज के उद्घाटन में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, तमिलनाडु के राज्यपाल आर.एन.रवि, राज्य के वित्त मंत्री थांगम थेनारसु के अलावा कई अन्य प्रमुख नेता शामिल थे। लेकिन इस कार्यक्रम के समय सबकी नजरें तमिलनाडु के सीएम एम.के स्टालिन को ढूंढ रही थीं।

कहां थे सीएम स्टालिन?

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के स्टालिन राज्य के नीलगिरी जिले में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल थे। सीएम स्टालिन का कहना था कि, 'उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को रामेश्वरम में होने वाले कार्यक्रम में अपनी अनुपस्थिति के बारे में बता दिया था।' उन्होंने पीएम मोदी से कहा था कि, 'नीलगिरि में आयोजित पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों के भाग लेने के चलते वे खुद उपस्थित नहीं हो पाएंगे, लेकिन इस दौरान उनके मंत्री थंगम थेनारासु और राजकन्नप्पन प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे।'

सीएम क्या चाहते हैं पीएम से?

वहीं, मुख्यमंत्री स्टालिन ने यह भी कहा है कि वे चाहते हैं कि पीएम मोदी तमिल भूमि और दक्षिणी राज्य में आए हैं, तो वह तमिलनाडु के लोगों से एक वादा करें कि परिसीमन प्रक्रिया के तहत इन राज्यों को किसी भी तरह से नुकसान नहीं पहुंचाया जाएगा।

कहां गए थे सीएम स्टालिन?

तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने रविवार (6 अप्रैल) को उदगमंडलम में 494.51 करोड़ की लागत से तैयार हो चुके 1,703 सरकारी कार्यों का उद्घाटन करने गए थे। इसमें नवनिर्मित उदगमंडलम सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल भी शामिल थे। साथ ही उन्होंने नीलगिरि जिले में 130.35 करोड़ रुपए की लागत के 56 नए परियोजनाओं की नींव भी रखी है।

Created On :   6 April 2025 5:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story