प्रदर्शन: NSUI कार्यकर्ताओं ने NEET पेपर लीक और अन्य मुद्दों को लेकर किया विरोध प्रदर्शन, पुलिस ने की पानी की बौछार

NSUI कार्यकर्ताओं ने NEET पेपर लीक और अन्य मुद्दों को लेकर किया विरोध प्रदर्शन, पुलिस ने की पानी की बौछार
  • भोपाल में NSUI कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन
  • NEET पेपर लीक और अग्निवीर योजना को लेकर किया विरोध प्रदर्शन
  • पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर पानी की बौछार की

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सोमवार को NSUI कार्यकर्ताओं ने NEET पेपर लीक मुद्दे, नर्सिंग महाघोटाला, अग्निवीर योजना सहित अन्य मुद्दों को लेकर केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस ने उन पर पानी का बौछार किया। साथ ही, आंसू गैस के गोले भी दागे गए। कुछ प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया है। साथ ही, पुलिस ने प्रदर्शनकारियो को काबू में करने के लिए वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया।

हमारा विरोध जारी रहेगा- जीतू पटवारी

मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा, "आज हमारे ऊपर वाटर कैनन और आंसू गैस का प्रयोग किया गया। यह एक संदेश है कि आप सभी ने BJP को वोट दिया, फिर भी वे आपके बच्चों के भविष्य का गला घोंट देंगे। NEET, नर्सिंग, व्यापम, पुलिस भर्ती परीक्षा हुई। लेकिन कोई भी ऐसी परीक्षा नहीं है, जिसमें पेपर लीक नहीं होता। मध्य प्रदेश में कर्ज, करप्शन और क्राइम की सरकार है, लेकिन हमारा विरोध जारी रहेगा और हम कल FIR दर्ज कराएंगे।"

यह विरोध प्रदर्शन केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार के खिलाफ किया जा रहा है। एनएसयूआई कार्यकर्ताओं की मांग है कि NEET पेपर लीक मुद्दे, अग्निवीर योजना को लेकर सरकार विचार करें। सोमवार दोपहर को NSUI कार्यकर्ताओं ने NEET पेपर लीक, नर्सिंग घोटाला और अग्निपथ योजना के विरोध में मुख्यमंत्री आवास घेराव करने की कोशिश की।

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार रहे मौजूद

इस दौरान नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी, उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे, पूर्व विधायकगण कुणाल चौधरी, शैलेंद्र पटेल, विपिन वानखेड़े, NSUI प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे सहित कई कांग्रेस नेता मौजूद रहे।

जीतू पटवारी ने बीजेपी सरकार को घेरा

कांग्रेस नेता जीतू पटवारी कहना है कि BJP सरकार द्वारा रचे गए नर्सिंग घोटाले ने प्रदेश के करीब 5 लाख बच्चों के भविष्य का नरसंहार किया है। जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया एक्स पर कहा- NEET पेपर लीक, नर्सिंग घोटाले के दोषियों पर कार्यवाही के बजाए BJP सरकार इस घोटाले का विरोध कर रहे युवाओं पर लाठीचार्ज और वाटर कैनन का उपयोग कर "न्याय के लिए आवाज़" को दबाना चाहती है! लेकिन NSUI के हमारे योद्धा डरने वाले नहीं है।

Created On :   15 July 2024 4:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story