सुप्रीम टावर सोसाइटी: नोएडा में एक लॉ स्टूडेंट की 7 वें फ्लोर से गिरने से मौत

नोएडा में एक लॉ स्टूडेंट की 7 वें फ्लोर से गिरने से मौत
  • जांच रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई होगी
  • घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस
  • छात्र के प‍िता गाज‍ियाबाद में एडवोकेट हैं

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली से सटे नोएडा में एक लॉ स्टूडेंट की 7वें फ्लोर से गिरने की वजह से मौत हो गई। घटना सेक्टर-39 के थाना क्षेत्र में हुई। सूचना मिलने पर मौके पर पुहंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस को अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि युवक 7वीं मंजिल से कैसे गिर गया?

मिली जानकारी के अनुसार छात्र एलएलबी कर रहा था, वो अपने कुछ दोस्तों के साथ सेक्टर 99 में स्थित सुप्रीम टावर सोसाइटी गया था। जहां ये घटना घटित हुई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरु कर दी। पुलिस दोस्तों से पूछताछ करने में लगी है। घर वालों को सूचना दे दी गई है। छात्र के प‍िता गाज‍ियाबाद में एडवोकेट हैं। बच्चे की मौत की खबर सुनकर घर में कोहराम मच गया। परिजन शोक में है।

पुलिस गहनता से जांच कर रही है और मामले से जुड़े हर पहलू को जानने की कोशिश में जुटी है। जांच के दौरान पुलिस मृतक के दोस्तों से भी पूछताछ कर रही है। परिजनों से तहरीर मिलने पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।

Created On :   12 Jan 2025 10:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story