यूपी सरकार ने राहुल गांधी की मांग को ठुकराया, अब नहीं जा पाएंगे लखीमपुर खीरी

UP government rejected Rahul Gandhis demand, now Lakhimpur Kheri will not be able to go
यूपी सरकार ने राहुल गांधी की मांग को ठुकराया, अब नहीं जा पाएंगे लखीमपुर खीरी
उत्तर प्रदेश किसान हिंसा यूपी सरकार ने राहुल गांधी की मांग को ठुकराया, अब नहीं जा पाएंगे लखीमपुर खीरी

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुए बवाल के बाद राजनीतिक आवाजाही तेज हो गई है, राजनीतिक पार्टियां सियासी खेला खेल रहीं हैं। इसी के सिलसिले में राहुल गांधी के नेतृत्व में 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को लखीमपुर खीरी का दौरा करने के लिए योगी सरकार से अनुमति मांगी थी, जिस पर सरकार की तरफ से मना कर दिया गया है। कांग्रेस महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल ने सीएम योगी को लिखे पत्र में कहा था कि लखीमपुर खीरी का दौरा करने के लिए यूपी और पश्चिम बंगाल के राजनीतिक नेताओं को अनुमति दी गई थी और उसी भावना से कांग्रेस को अनुमति दी जानी चाहिए। वहीं यूपी सरकार ने राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल को लखीमपुर खीरी इलाके का दौरा करने की अनुमति देने से साफ इन्कार कर दिया है, बता दें कि 3 सितंबर की घटना के बाद से ही क्षेत्र में धारा 144 लागू है। विपक्ष लगातार लखीमपुर खीरी में किसानों को अपनी गाड़ी से रौंदने के मामले में आरोपित केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय कुमार मिश्रा के बेटे को अब तक गिरफ्तारी की मांग कर रहा है।

Created On :   6 Oct 2021 12:37 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story