'सीएम' की किचकिच खत्म भी नहीं हुई और पीएम पद के पचड़े में उलझ गए नीतीश कुमार, क्या राहुल गांधी पर दिए एक बयान से फिर बिखर जाएगा महागठबंधन?

There may be a split in the Bihar Grand Alliance, RJD and Congress leaders have their
'सीएम' की किचकिच खत्म भी नहीं हुई और पीएम पद के पचड़े में उलझ गए नीतीश कुमार, क्या राहुल गांधी पर दिए एक बयान से फिर बिखर जाएगा महागठबंधन?
महागठबंधन में दरार 'सीएम' की किचकिच खत्म भी नहीं हुई और पीएम पद के पचड़े में उलझ गए नीतीश कुमार, क्या राहुल गांधी पर दिए एक बयान से फिर बिखर जाएगा महागठबंधन?
हाईलाइट
  • पोस्टर में तस्वीर न होने पर कांग्रेस ने उठाए सवाल

डिजिटल डेस्क,पटना। 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार महागठबंधन में फूट पड़ती नजर आ रही है। राष्ट्रीय जनता दल, जनता दल यूनाइट और कांग्रेस पार्टी का यह गठबंधन पिछले कुछ दिनों से लड़खड़ा रहा है। गठबंधन के तीनों दलों के नेताओं में तालमेल नहीं है। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता असित नाथ ने राहुल गांधी को लेकर बड़ा दावा किया है। जिसको लेकर राजद और कांग्रेस के नेता आपस में भिड़ गए। कांग्रेस नेता ने कहा कि राहुल आगामी लोकसभा चुनाव के लिए पीएम पद के अच्छे उम्मीदवार हैं। जबकि राजद नेता ने राहुल के नाम को खारिज करते हुए कहा कि सभी को साथ लेकर चलने की क्षमता सिर्फ सीएम नीतीश कुमार में है। वहीं, विपक्ष की ओर से पीएम पद के लिए चेहरा हो सकते हैं।

पोस्टर में तस्वीर न होने पर कांग्रेस ने उठाए सवाल

दरअसल, कांग्रेस प्रवक्ता का यह बयान इसलिए आया क्योंकि 25 फरवरी को महागठबंधन सरकार पूर्णिया में एक बड़ी रैली करने जा रही है। जिसके लिए कई बड़े बैनर जगह-जगह लगाए गए हैं। लेकिन इस बैनर में राहुल गांधी की तस्वीर नहीं छपी है। जिससे बिहार कांग्रेस काफी आक्रामक है। इस पूरे मामले पर असित नाथ ने कहा कि यह बेहद दुख की बात है कि इस पोस्टर में कहीं भी राहुल गांधी की तस्वीर नहीं है। इस पूरे मामले से राज्य में गलत संदेश जाएगा। आम चुनाव में राहुल गांधी सीधे पीएम मोदी को टक्कर दे सकते हैं, वह आने वाले चुनाव में विपक्ष के पीएम पद का चेहरा बनने जा रहे हैं। वहीं राजद ने बताया कि पोस्टर में राहुल की फोटो नहीं होने का कारण यह है कि वह अभी किसी पद पर नहीं हैं।

आरजेडी प्रवक्ता ने क्या कहा? 

नाथ के इस बयान पर राजद नेता मृत्युंजय तिवारी का भी बयान आया है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार विपक्ष की तरफ से पीएम पद प्रबल दावेदार हैं। वह आने वाले चुनावों में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार हैं। उनका लंबा अनुभव विपक्ष को एकजुट करने का काम कर सकता है। वह पीएम मैटेरियल के लिए सबसे अच्छे उम्मीदवार हो सकते हैं।

कांग्रेस के अन्य नेताओं के बयान

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी राहुल गांधी को पीएम पद के लिए चेहरा बता चुके हैं। हाल ही में खड़गे ने नगालैंड में एक रैली को संबोधित किया था। उन्होंने कहा था कि राहुल आने वाले चुनाव में पीएम पद के लिए विपक्ष का चेहरा होंगे। इसके अलावा चुनाव जीतने के बाद वह कांग्रेस और देश का नेतृत्व करेंगे। इसी तरह कमलनाथ भी राहुल को पीएम मैटेरियल बता चुके हैं।

सीएम नीतीश का क्या होगा?

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आए दिन विपक्ष को एक साझा मंच पर आने की बात कहते रहते हैं। लेकिन कांग्रेस प्रवक्ता के इस बयान के बाद यह संभावना बनती नहीं दिख रही है। बता दें कि, नीतीश कुमार भी पीएम के चेहरे के लिए खुद को आगे रखते रहे हैं। लेकिन उन्होंने कभी खुलकर बात नहीं की। सीएम नीतीश कुमार अपने हर संबोधन में कहते रहे हैं कि मुझे बीजेपी को हराना है। लेकिन जिस तरह से बिहार में महागठबंधन में खींचतान मची है, उसे देखकर लगता नहीं कि मुख्यमंत्री के इशारे पर कांग्रेस एक साथ नजर आएगी। लेकिन बिहार में जिस तरह महागठबंधन में खींचतान मची हुई है उसे देख कर तो नहीं लगता कि कांग्रेस मुख्यमंत्री के कहने पर साथ नजर आएगी।

Created On :   23 Feb 2023 4:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story