हनुमान चालीस के जाप करने का मामला पहुंचा कोर्ट , अदालत ने नवनीत राणा और रवि राणा को 14 दिन के लिए भेजा जेल 

हनुमान चालीस के जाप करने का मामला पहुंचा कोर्ट ,  अदालत ने नवनीत राणा और रवि राणा को 14 दिन के लिए भेजा जेल 
महाराष्ट्र लाइव अपडेट हनुमान चालीस के जाप करने का मामला पहुंचा कोर्ट , अदालत ने नवनीत राणा और रवि राणा को 14 दिन के लिए भेजा जेल 
हाईलाइट
  • कोर्ट में पुहंची राणा दंपति

डिजिटल डेस्क, मुंबई।  हनुमान चालीसा पाठ मामले में  बांद्रा कोर्ट ने सांसद नवनीत राणा और रवि राणा को  14 दिन के लिए जेल हिरासत में भेज दिया है। जबकि सरकारी वकील प्रदीप घरत की सात दिन की मांगी गई पुलिस कस्टडी को कोर्ट ने ठुकरा दिया है।  शिवसेना की शिकायत पर  राणा दंपत्ति पर  धार्मिक भावनाएं बढ़ाने का आरोप लगा  है। 

नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा को मुंबई के बांद्रा कोर्ट में लाया गया, दोनों की कल हुई थी गिरफ्तारी। कोर्ट में पेश होने से पहले निर्दलीय सांसद नवनीत राणा को एक और बड़ा झटका लगा है। सांसद के खिलाफ आईपीसी की धारा  135 के तहत एक और  पुलिस प्रकरण दर्ज हो गया है। दोनों नेताओं की गिरफ्तारी पर  विशेष लोक अभियोजक प्रदीप घरात ने कहा कि अदालत से दोनों की रिमांड की मांग करेंगे।  

महाराष्ट्र की मुंबई में हनुमान चालीसा जाप को लेकर मचा बवाल अभी थमा नहीं है। घरों से निकलता हुआ हनुमान चालीस पाठ पढ़ने की होंठ सड़क से लेकर कोर्ट तक जा  पहुंचा है।   पुलिस अमरावती से सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा को बांद्रा स्थित मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट ले गई है। रिमांड की कार्यवाही के दौरान नवनीत राणा और रवि राणा की ओर से अधिवक्ता रिजवान मर्चेंट के पेश होने की खबर है। 

आस्था के नाम पर भगवान के पाठ पढ़ने को लेकर सियासतों में टकराव देखने को मिल रहा है। कोई पाठ करना चाहता है, तो कोई उसे रोकना चाहता है। एक पक्ष घर की बजाय सीएम आवास के बाहर हनुमान चालीसा का जाप करना चाहता है, तो वहीं दूसरा सियासी पक्ष उसे घर में रोककर घर में ही करने को करने की चेतावनी दे रहा है।  राज्य  सरकार उसे हिंसा और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का आरोप लगाकर पुलिस के जरिए रोकना का प्रयास कर रही है। और ये सब तब हो रहा है जब शहर में पीएम मोदी का एक कार्यक्रम है। 

मामला बीते शनिवार का है। जब अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा  हनुमान चालीसा का जाप सीएम आवास मातोश्री के बाहर करने के लिए तब तक अड़ी रही जब तक सुरक्षा में  पुलिस का कड़ा पहरा बना रहा. राणा घर के बाहर पुलिस खड़ी रही और दंपति जाप को लेकर अड़ी रही और पुलिस की तमाम मिन्नतों के बाद भी टस से मस नहीं हुई। इस बीच शिवसेना भी मैदान में कूद गई और उसने राणा दंपत्ति को पाठ पढ़ाने की ठान ली। बाद में मुंबई पुलिस ने राणा दंपत्ति पर सामाजिक माहौल खराब करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।  पुलिस ने सांसद नवनीत राणा और रवि राणा को धारा 153 A के तहत यानी धर्म के आधार पर दो समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने के मामले में गिरफ्तार कर लिया था। 

खबरों के मुताबिक नवनीत और रवि राणा ने शनिवार को ही मुंबई पुलिस को लिखित में शिकायत दी है, जिसमें सीएम उद्धव ठाकरे, शिवसेना नेता अनिल परब और संजय राउत समेत करीब  700 लोगों पर भी धारा 120 बी, 143, 147, 148, 149, 452, 307, 153ए, 294, 504, 506 के तहत मामला दर्ज किया जाना चाहिए।

Created On :   24 April 2022 11:48 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story