आबकारी मामले में जांच की आंच पहुंची सीएम अरविंद केजरीवाल तक, भड़कते हुए आप ने कहा- जेल में डालने का प्लान, बीजेपी का पलटवार कांप रहे हैं केजरीवाल
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आबकारी मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई और ईडी पूरी तरह एक्टिव नजर आ रही हैं। दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम और शिक्षा मंत्री रहे मनीष सिसोदिया शराब घोटाले मामले में करीब डेढ़ महीने से सीबीआई और ईडी की कस्टडी में हैं। जिनसे घोटालों को लेकर पूछताछ हो रही है। इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को भी सीबीआई ने पूछताछ के लिए बुलाया है। बीते दिन यानी 14 अप्रैल को सीबीआई ने उन्हें नोटिस भेज 16 अप्रैल को एजेंसी के सामने पेश होने के लिए कहा है। केजरवील को सीबीआई का समन मिलते ही चर्चाएं तेज हो गई हैं कि कहीं इनका भी हाल पूर्व डिप्टी सीएम सिसोदिया की तरह तो नहीं होगा।
बता दें कि, केजरीवाल को समन मिलते ही आप के तमाम नेता केंद्र सरकार पर हमलवार नजर आ रहे हैं। दिल्ली की वर्तमान शिक्षा मंत्री और आप की कद्दावर नेता आतिशी ने बीजेपी और केंद्र सरकार पर जोरदार हमला बोला है और कहा है कि हमारी सरकार सत्ता में रहने के बावजूद एक भी रूपया का घोटाला नहीं किया है। केंद्र सरकार सीबीआई और ईडी को हमारे नेताओं के पीछे लगाकर उन्हें परेशान करना चाहती है, लेकिन हम उनके सामने न रुकेंगे न हम झुकेंगे। वहीं आप के इस बयान के बाद बीजेपी ने भी पलटवार करते हुए कहा है कि, केजरीवाल की 'आप सरकार' कट्टर ईमानदार से बेईमान हो गई है।
केजरीवाल को जेल में डालने की कोशिश- आतिशी
आप की नेता आतिशी ने मुख्यमंत्री केजरीवाल को सीबीआई के समन मिलने पर कहा, भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय एजेंसियों को दुरूपयोग कर रही है। हमारे नेता और दिल्लीवासियों के ईमानदार मुख्यमंत्री को 16 अप्रैल को सीबीआई ने अपने दफ्तर बुलाया है। यह विपक्षी दलों पर अत्याचार है केवल विपक्षी नेताओं में ही भ्रष्ट लोग हैं। आतिशी ने आगे कहा, जब से ईडी और सीबीआई आबकारी मामले की जांच कर रही है क्या उन्हें एक भी रूपया घोटले का मिला है? नहीं मिला। केवल हमें परेशान और जेल में डालने की कोशिश की जा रही है।
— AAP (@AamAadmiParty) April 15, 2023
बेरोजगारी और महंगाई पर ध्यान दें सरकार- आप
बीजेपी का जिक्र करते हुए आतिशी ने कहा, केवल सीएम केजरीवाल जी ही हैं जो भाजपा और सीधे तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सवाल खड़े करते हैं। केंद्रीय एजेंसियों की धौंस दिखाकर वो अरविंद केजरीवाल को डराना चाहते हैं लेकिन आप के नेता और पार्टी का एक भी कार्यकर्ता बीजेपी के इस कार्रवाई से नहीं डरेगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आतिशी ने आगे कहा, देश की जनता दिन ब दिन गरीब होती जा रही है लेकिन पीएम मोदी के दोस्त हर दिन नए-नए आयाम छू रहे हैं। आज देश में कितनी बेरोजगारी है। जनता महंगाई से परेशान है लेकिन उस पर ध्यान न देकर विपक्ष के नेताओं के पीछे ईडी और सीबीआई को लेकर केंद्र सरकार हमें घेरने का काम कर रही है।
बीजेपी का पलटवार
आप नेता के प्रेस कॉन्फेंस के बाद बीजेपी भी मीडिया के सामने आकर केजरीवाल को घेरने का काम किया। बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा, आप नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार में लिप्त हैं, शराब घोटाले का असली सरगना अरविंद केजरीवाल हैं। गौरव ने प्रेस कॉन्फेंस में आगे कहा, सीबीआई जांच से केजरीवाल कांप रहे हैं। कट्टर ईमानदार सरकार बेईमान हो रही है. जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है सीएम का असली चेहरा सामने आ रहा है।
— BJP (@BJP4India) April 15, 2023
क्या है आरोप?
दरअसल, दिल्ली सरकार पर आरोप है कि नई शराब नीति बनाने के हवाले से करोड़ों रूपये का गमन किया गया है। जिसकी वजह से दिल्ली को काफी नुकसान हुआ है। आरोप है कि, नई शराब नीति लागू करने पर जरूरी प्रकियाओं का ख्याल न रखकर इसे लागू किया गया और फिर से निरस्त भी कर दिया। जिसकी वजह दिल्ली को काफी नुकसान हुआ था। बता दें कि, इसी मामले में मनीष सिसोदिया जेल में बंद है जिनकी देख रेख में ही दिल्ली में नई शराब नीति लागू की गई थी। उस समय आबकारी विभाग सिसोदिया के पास ही था।
Created On :   15 April 2023 10:57 AM IST