मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस के बंटाधार दिग्विजय सिंह की भविष्यवाणी से बीजेपी खेमे में टेंशन

Tension in the BJP camp due to the prediction of Digvijay Singh, Congresss divisive party regarding the Madhya Pradesh assembly elections.
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस के बंटाधार दिग्विजय सिंह की भविष्यवाणी से बीजेपी खेमे में टेंशन
मध्य प्रदेश सियासत मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस के बंटाधार दिग्विजय सिंह की भविष्यवाणी से बीजेपी खेमे में टेंशन

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए राज्य की दो प्रमुख पार्टी बीजेपी और कांग्रेस अपनी तैयारी में जुट गई है। जहां एक तरफ राज्य में बीजेपी को एंटी इनकंबेंसी का सामना करना पड़ रहा है, तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस सत्ता में वापसी करने की तैयारी में लगी हुई है। इस बीच कांग्रेस के दिग्गज नेता और एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी की है। जिससे बीजेपी खेमे में टेंशन हो सकती है। दरअसल, दिग्विजय सिंह ने दावा किया है कि इस बार राज्य में कांग्रेस की सरकार बनेगी। इसके अलावा उन्होंने सीटों को लेकर भविष्यवाणी करते हुए कहा कि इस बार पार्टी को राज्य में 135 से 145 सीटें मिलेंगी। 

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने पत्रकारों से कहा कि मैंने पिछले चुनाव के दौरान कहा था कि राज्य में कांग्रेस की सरकार बनेगी। उस वक्त हमारा अनुमान था कि राज्य में पार्टी 126 सीटें हासिल करेगी लेकिन विंध्य क्षेत्र में पार्टी बेहतर परफॉर्म नहीं कर पाई। मेरा अनुमान था कि हमें विंध्य से 17 सीटें मिलेगी लेकिन विंध्य में हमने केवल 6 सीटें जीती। मैं इस बार के चुनाव में एक बार फिर कह रहा हूं कि राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। इस बार हमारी पार्टी 135 से 140 सीटों पर जीत दर्ज करेगी। 

विंध्य पर किसका रहेगा दबदबा?

2018 के विधानसभा चुनाव में मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी थी। हालांकि, बाद में कांग्रेस की सरकार गिर गई। 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को सबसे ज्यादा नुकसान विंध्य के क्षेत्र में हुआ था। बता दें कि, विंध्य में विधानसभा की कुल 30 और लोकसभा की 6 सीटें आती हैं। पिछले एमपी चुनाव के दौरान कांग्रेस को केवल 6 सीटें हाथ लगी थीं और बीजेपी ने 24 सीटों पर अपना कब्जा जमाया था। 

गौरतलब है कि, एमपी कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए दिग्विजय सिंह को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। इन दिनों दिग्विजय सिंह भी राज्य के अलग-अलग क्षेत्र का दौरा कर पार्टी के कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाने का काम कर रहे हैं। साथ ही वह बीजेपी से बागी होने वाले विधायकों को अपने पाले में लाने का भी काम कर रहे हैं।

Created On :   4 May 2023 5:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story