योगी सरकार को सिद्धू की चेतावनी, बोली ये बड़ी बात

Sidhus warning to Yogi government, said this big thing
योगी सरकार को सिद्धू की चेतावनी, बोली ये बड़ी बात
उत्तर प्रदेश किसान हिंसा योगी सरकार को सिद्धू की चेतावनी, बोली ये बड़ी बात

डिजिटल डेस्क, चंडीगढ़। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुए हिंसा को लेकर राजनीति थमने का नाम नहीं ले रही है। आप को बता दें कि रविवार को बीजेपी के केंद्रीय राज्य मंत्री के बेटे के ऊपर आरोप लगा था कि उन्होंने किसानों के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी थी जिससे चार किसानों समेत 8 लोगों  की मौत हो गई थी। हालांकि मंगलवार को एक वीडियो सामने आया था, जिसमें साफ दिख रहा था कि एक गाड़ी किसानों के पीछे से आई और उनके ऊपर चढ़ते हुए आगे बढ़ गई, लेकिन वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं हो सकी। इसको लेकर विपक्षी पार्टियां अब बीजेपी पर हमलावर हो गई हैं। विपक्ष की तरफ से मंत्री के बेटे की तत्काल गिरफ्तारी की मांग के साथ केंद्रीय राज्य मंत्री इस्तीफे की मांग की जा रही है। इसी कड़ी में पंजाब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की भी एंट्री होती है और सिद्धू योगी सरकार को सीधी चेतावनी देते हैं। उन्होंने कहा है कि कल तक अगर किसानों की हत्या करने वाले केंद्रीय मंत्री के बेटे की गिरफ्तारी नहीं हुई और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी को रिहा नहीं किया गया तो पंजाब कांग्रेस लखीमपुर खीरी की ओर मार्च करेगी।

 

 

Created On :   5 Oct 2021 5:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story