जन्मदिन पर वेबसाइट लॉन्च: पीएम मोदी का मुकाबला किसी से नहीं, अपना रिकॉर्ड तोड़कर आगे बढ़ते हैं- जावड़ेकर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70वें जन्मदिन के मौके पर बीजेपी ने बड़ा तोहफा दिया है। बीजेपी ने पीएम मोदी पर एक वेबसाइट लॉन्च की और ई-बुक रिलीज की। इस दौरान केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, ई-बुक में प्रधानमंत्री मोदी पर लिखे गए 100 आर्टिकल शामिल किए गए हैं। ई-बुक में एक आर्टिकल मशहूर गायिका लता मंगेशकर का भी है।
Inauguration of website release of e-book on the occasion of Hon"ble PM Shri @narendramodi ji"s B"day at BJP Head Office, New Delhi. #HappyBdayNaMo https://t.co/X8wSu8vrO3
— Prakash Javadekar (@PrakashJavdekar) September 17, 2020
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने "Narendra70.in" वेबसाइट लॉन्च की है। इस वेबसाइट पर प्रधानमंत्री मोदी की जीवनी और उनके जन्मदिन पर विभिन्न लोगों द्वारा दी गई शुभकामनाएं ऑडियो और ई-बुक के माध्यम से उपलब्ध है।
पीएम मोदी अपना रिकॉर्ड तोड़कर आगे बढ़ते हैं
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का किसी राजनीतिक दल से कोई मुकाबला नहीं है। मोदी हर बार अपना ही रिकॉर्ड तोड़कर आगे बढ़ते हैं। देश के लिए उनके पास विशाल दृष्टि है। मोदी के प्रति लोगों का प्यार और विश्वास बढ़ रहा है, कम नहीं हो रहा है।
कोरोना काल में बढ़ी मोदी की लोकप्रियता
प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, कोरोना काल में दुनिया के मुकाबले भारत में बहुत बेहतर तरीके से लड़ाई लड़ी गई। कोरोना काल में जो भी सर्वे हुए उसमें प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता बढ़ती रही। उन्होंने हर कार्य को अलग ढंग से किया। वह दूसरों से तुलना कर कोई कार्य नहीं करते। प्रधानमंत्री मोदी ने राजनीति में एक लंबी लाइन खींच दी है। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि पार्टी की ओर से मिस्ड कॉल के जरिए जिस तरह से पहले 11 करोड़ और बाद में 7 करोड़ और सदस्य बने, यह प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता का प्रमाण है।
विवेकानंद यूथ कनेक्ट फाउंडेशन की ओर से तैयार प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर Narendra70.in (नरेंद्र 70 डॉटइन) नामक वेबसाइट के उद्घाटन कार्यक्रम में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू ने कहा, नरेंद्र मोदी का व्यक्तित्व भाजपा और भारत तक सीमित नहीं है। पूरे विश्व के लोग प्रशंसा कर रहे हैं। केवल बैनर, होर्डिग से जन्मदिन नहीं मनाया जा रहा है, बल्कि सेवा कार्यो के जरिए किया जा रहा है। गरीबों तक पहुंचने के माध्यम के रूप में मोदी का जन्मदिन मनाया जा रहा है।
Created On :   17 Sept 2020 8:47 AM GMT