नए ससंद भवन पर बने अशोक स्तंभ पर विपक्ष ने उठाया सवाल, आप नेता संजय सिंह और बीजेपी के कपिल मिश्रा के बीच ट्विटर वॉर
डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। नए संसद भवन में सोमवार को विशालकाय अशोक स्तंभ का जोरदार तरीके से अनावरण किया गया। प्रधानमंत्री मोदी ने स्वयं इस स्तंभ का अनावरण किया। लेकिन उसके बाद से ही ससंद भवन में जो अशोक स्तंभ है उस पर बने शेरों को लेकर विवाद शुरू हो गया है। विपक्ष का आरोप है कि इतिहास से छेडछाड किया जा रहा है और अशोक स्तंभ के शेर को बदल दिया गया है।
विपक्षी नेता आरोप लगाते हुए कह रहे है कि हमारे राष्ट्रीय चिंन्ह में जो शेर का स्वरूप है वह शांत है और उसका मुंह बंद है लेकिन नए संसद भवन में जिस अशोक स्तंभ का अनावरण किया गया है उसमें शेर का आक्रामक और उसका मुंह खुला हुआ है।
नए ससंद भवन में बने अशोक स्तंभ को लेकर कई नेताओं ने सवाल उठाए लेकिन आम आदमी के नेता संजय सिंह और बीजेपी नेता कपिल मिश्रा के बीच कुछ ज्यादा ही ट्वीटर वॉर देखने को मिला संजय सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मैं 130 करोड़ भारतवासियों से पूछना चाहता हूँ राष्ट्रीय चिन्ह बदलने वालों को "राष्ट्र विरोधी" बोलना चाहिये की नही बोलना चाहिए।
मैं 130 करोड़ भारतवासियों से पूछना चाहता हूँ राष्ट्रीय चिन्ह बदलने वालों को “राष्ट्र विरोधी”बोलना चाहिये की नही बोलना चाहिये। https://t.co/JxhsROGMRi
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) July 11, 2022
संजय सिंह के ट्वीट के बाद कपिल मिश्रा ने जबाव देते हुए लिखा संजय सिंह जी, भगवंत मान जी वाली दवाई पीकर ट्वीट मत किया कीजिये, आप झेल नहीं पाते. अशोक चिन्ह के शेर को आदमखोर कह कर आप केवल खुद की बची खुची इज्जत का केजरीवाल बनवा रहे हो। दोनों के बीच हो रहे ट्वीटर वॉर पर सोशल मीडिया यूजर्स भी शामिल हो गए है । कुछ संजय सिहं के पक्ष में कमेंट कर रहे है तो कई लोग कपिल मिश्रा के समर्थन में लिख रहे हैं।
संजय सिंह जी, भगवंत मान जी वाली दवाई पीकर ट्वीट मत किया कीजिये , आप झेल नहीं पाते
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) July 11, 2022
अशोक चिन्ह के शेर को आदमखोर कह कर आप केवल खुद की बची खुची इज्जत का केजरीवाल बनवा रहे हो https://t.co/5wtc7MTgQ9
Created On :   12 July 2022 11:34 PM IST