नीतीश ने किया स्वास्थ्य विभाग की 24 योजनाओं का उद्घाटन, कहा, तेजी से नियुक्ति के लिए तकनीकी सेवा आयोग गठित

Nitish inaugurated 24 schemes of health department, said, Technical Service Commission constituted for fast appointment
नीतीश ने किया स्वास्थ्य विभाग की 24 योजनाओं का उद्घाटन, कहा, तेजी से नियुक्ति के लिए तकनीकी सेवा आयोग गठित
बिहार राजनीति नीतीश ने किया स्वास्थ्य विभाग की 24 योजनाओं का उद्घाटन, कहा, तेजी से नियुक्ति के लिए तकनीकी सेवा आयोग गठित

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को रिमोट के माध्यम से 224.19 करोड़ रुपए की लागत की स्वास्थ्य विभाग की 24 योजनाओं का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने बक्सर जिला के डुमरांव तथा बेगूसराय में क्रमश: 515 करोड़ एवं 515 करोड़ रुपये लागत की राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल का भी शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री डिजिटल हेल्थ योजना का भी मुख्यमंत्री ने शुभारंभ किया। साथ ही कार्यक्रम में 9469 चयनित स्वास्थ्यकर्मियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा की गई नियुक्ति में एएनएम, काउंसलर, सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर, स्वास्थ्य प्रबंधक, जिला सामुदायिक उत्प्रेरक, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक एवं प्रखंड लेखापाल के 9469 पदों पर बहाली की गई है जिन्हें आज इस कार्यक्रम में नियुक्ति पत्र दिए गए। उन्होंने कहा कि बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा विगत पांच वर्षों में 24 हजार 600 से अधिक पदों पर कर्मियों की बहाली की गई है और 5 हजार से अधिक पदों के लिए नियोजन की प्रक्रिया अंतिम चरण में है, जिसे इस वर्ष पूरा कर लिया जायेगा।

स्वास्थ्य समिति में लगभग 11 हजार और नई बहाली की जाएगी। साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा पिछले पांच वर्षों में 12 हजार 800 से अधिक नियुक्तियां की गई हैं तथा 21 हजार 400 पदों पर नई बहाली की प्रक्रिया शुरू की गई है। कुल मिलाकर पिछले पाँच वर्षों में 37,400 से अधिक कर्मियों की बहाली हो चुकी है और लगभग इतने ही पदों पर बहाली अगले वर्ष तक हो जायेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले नियुक्तियों में बहुत विलंब होता था इसीलिए हमलोगों ने तकनीकी सेवा आयोग का गठन किया जिससे तेजी से जरुरत के अनुसार लोगों की बहाली हो सके।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डिजिटल हेल्थ योजना की शुरूआत की गई है। इसकी सुविधा होने से घर पर ही बड़े-बड़े डॉक्टर, एक्सपर्ट लोग मरीजों को देखेंगे और एक-एक चीज के बारे में सुझाव भी देंगे। इसका लाभ लोगों को बहुत मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 6 बेड हुआ करता था उसको हमलोगों ने तय किया कि अब 30 बेड का होगा। इसको लेकर 434 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में 261 का निर्माण हो चुका है और शेष का निर्माण प्रक्रिया जारी है और जल्दी से सारे कार्यों को पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी मेडिकल एवं जिला अस्पतालों में सिटी स्कैन की जांच, किडनी के मरीजों के लिए डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध करायी गई है।

(आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   21 Oct 2022 3:30 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story