लखीमपुर खीरी के दो किसानो का अंतिम संस्कार सम्पन्न
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लखीमपुर खीरी जिले के तिकुनिया में हुयी हिंसा के शिकार चार में दो का अंतिम संस्कार मंगलवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कर दिया गया। अधिकृत सूत्रों ने बताया कि पलिया के लवप्रीति सिंह (19) और लखीमपुर में ही धौरारा के नच्छत्तर सिंह का अंतिम संस्कार पुलिस की मौजूदगी में कर दिया गया जबकि बहराइच के नानपारा क्षेत्र के निवासी दलजीत सिंह (32) और गुरविंदर सिंह (20) के शव पोस्टमार्टम के बाद उनके गृह जिले भेज दिये गये।
उन्होने बताया कि पोस्टमार्टम में किसानो की मृत्यु अधिक रक्तश्राव की वजह से हुयी है और शवों पर गोली के जख्म का कोई निशान नहीं पाया गया। बहराइच निवासी मृत किसानो के परिजन पोस्टमार्टम रिपोर्ट से संतुष्ट नहीं है जिसके चलते बहराइच प्रशासन दोबारा पोस्टमार्टम के लिये तैयार हो गया है। गौरतलब है कि पिछले रविवार को लखीमपुर के तिकुनिया क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं और किसानो के बीच हुयी हिंसक झड़प में चार किसानो समेत आठ लोगों की मौत हो गयी थी। किसान नेता राकेश टिकैत और सरकारी अधिकारियों के बीच हुयी बातचीत के बाद किसान के परिजन शवों के पोस्टमार्टम के लिये तैयार हुये थे। जिले में हालात पूरी तरह सामान्य हो चुके हैं हालांकि अनहोनी की आशंका से जिले में धारा 144 लागू है और इंटरनेट सेवाओं को अभी बहाल नहीं किया गया है।
वार्ता
Created On :   5 Oct 2021 6:05 PM IST