Trump Visit India: ट्रंप के भारत दौरे को लेकर कांग्रेस ने मोदी सरकार को घेरा, कहा- 3 घंटे के लिए 120 करोड़ खर्च क्यों ?
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) 24 फरवरी को दो दिवसीय भारत यात्रा पर आ रहे हैं। उनके आने से पहले कांग्रेस ने मोदी सरकार से ट्रंप की यात्रा पर सवाल खड़े किए हैं। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) ने सवाल किया है कि क्या "हाउडी मोदी" (Howdy Modi) जैसा ही "नमस्ते ट्रंप" (Namaste Trump) कार्यक्रम होगा? ट्रंप के कार्यक्रम में विपक्षी नेताओं को क्यों नहीं बुलाया गया? डोनाल्ड ट्रंप अभिनंदन समिति के अध्यक्ष कौन हैं?
रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया है कि प्रिय प्रधानमंत्री, कृपया बताइए कि डोनाल्ड ट्रंप अभिनंदन समिति का प्रमुख कौन है? ट्रंप को कब आमंत्रित किया गया और यह आमंत्रण कब स्वीकार हुआ? "राष्ट्रपति ट्रंप क्यों कह रहे हैं कि आपने उनके स्वागत के लिए 70 लाख लोगों की उपस्थिति वाले कार्यक्रम का वादा किया है?
Dear P.M,
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) February 20, 2020
Intriguing news from @MEAIndia !
Pl state-
1. Who is the President of Donald Trump Abhinandan Samiti?
2. When was the invitation extended to U.S President accepted?
3. Why is President Trump then saying you have promised him a grand event with 7 million people?
1/2 pic.twitter.com/mYiAN8CfNO
सुरजेवाला ने यह भी पूछा है कि 3 घंटे के कार्यक्रम के लिए 120 करोड़ रुपए क्यों खर्च किए जा रहे हैं। जिसका आयोजन अनाम प्राइवेट संस्था द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने आगे लिखा है कि भारत अपने गणमान्य लोगों को महत्व देता है, लेकिन सिर्फ फोटो खिंचवाना कूटनीति नहीं है।
डोनाल्ड ट्रंप की पूजा करता है तेलंगाना का ये शख्स, हर शुक्रवार रखता है उपवास
2/2
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) February 20, 2020
Dear P.M,
4. Why is Gujarat Govt then spending ₹120 Crore for a 3 hour event organized by an unknown Pvt entity?
India values its visiting dignitaries but pl note-
Diplomacy is serious govt business not a series of photo-ops event management tactics. https://t.co/i0PbOlruIz
बता दें 24-25 फरवरी को ट्रंप भारत दौरे पर रहेंगे। अहमदाबाद पहुंचने के बाद वह पीएम मोदी के साथ अहमदाबाद एयरपोर्ट से मोटेरा स्टेडियम तक यानी 22 किलोमीटर का फासला तय करेंगे। इस दौरान ड्रोन और हर कोने पर लगे CCTV कैमरे निगरानी करेंगे। इतना ही नहीं, हर इमारत पर अमेरिकी स्नाइपर और NSG कमांडो तैनात रहेंगे। सुरक्षा के लिए हेलीकॉप्टर के माध्यम से सारे शहर में नजर रखी जाएगी। इसके अलावा पूरे अहमदाबाद में 11 हजार से भी ज्यादा पुलिसकर्मी मुस्तैद रहेंगे।
Created On :   21 Feb 2020 3:36 AM GMT