राहुल गांधी को सजा सुनाई जाने के बाद कांग्रेस ने सोशल मीडिया ऑफिशियल अकाउंट्स की प्रोफाइल फोटो बदली, जानिए राहुल गांधी की तस्वीर के साथ क्या है नया मैसेज
डिजिटल डेस्क,दिल्ली। 2019 में कर्नाटक की चुनावी रैली में राहुल गांधी के मोदी सरनेम पर विवादित टिप्पणी करने के मामले में सूरत कोर्ट ने फैसला सुनाया है। कोर्ट ने इस केस में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को 2 साल की सजा सुनाई है। राहुल गांधी की टिप्पणी के बाद गुजरात बीजेपी के नेता और विधायक पूर्णेश मोदी ने उनके बयान के खिलाफ मानहानि का केस सूरत की कोर्ट में किया था। वहीं अब लोकसभा स्पीकर ने राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता को समाप्त कर दिया है।
प्रोफाइल फोटो बदली
मानहानि केस में सूरत कोर्ट द्वारा राहुल गांधी को दो साल की सजा का फैसला सुनाए जाने के बाद से ही सियासत होने लगी है। एक तरफ कांग्रेस के कार्यकर्ता सड़कों पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं तो वहीं इस मामले में बयानबाजी भी तेज हो गयी है। बीजेपी राहुल गांधी बयानों को लेकर सवाल उठा रही है तो वहीं कांग्रेस पार्टी के नेता इसे बदले की राजनीति बता रहे हैं। इसी बीच कांग्रेस ने अपने ऑफिशियल सोशल अकाउंट्स पर प्रोफाइल फोटो बदल दी है। यही नहीं कांग्रेस के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भी इस फोटो को अपनी प्रोफाइल पर लगाया है। राहुल गांधी की यह फोटो भारत जोड़ो यात्रा के दौरान की है जिसमें लिखा है 'डरो मत!'
#NewProfilePic pic.twitter.com/JAMnKrf3Mh
— Congress (@INCIndia) March 23, 2023
बता दें राहुल गांधी को जिस बयान के चलते सजा सुनाई गई है वह बयान उन्होंने कर्नाटक के कोलार में चुनावी रैली में दिया था। उन्होंने मोदी सरनेम को लेकर टिप्पणी की थी। इस मामले में कोर्ट ने राहुल गांधी को दो साल की सजा सुनाई है हालांकि राहुल गांधी को सजा सुनाए जाने के बाद कोर्ट ने 30 दिनों की जमानत दे दी है।
Created On :   23 March 2023 6:55 PM IST