जदयू के अस्तित्व को लेकर चिराग पासवान ने दिया बड़ा बयान, बोले - जिस पार्टी का भविष्य नहीं है उसका....

Chirag Paswan gave a big statement regarding the existence of JDU, said - The party which does not have a future...
जदयू के अस्तित्व को लेकर चिराग पासवान ने दिया बड़ा बयान, बोले - जिस पार्टी का भविष्य नहीं है उसका....
बिहार राजनीति जदयू के अस्तित्व को लेकर चिराग पासवान ने दिया बड़ा बयान, बोले - जिस पार्टी का भविष्य नहीं है उसका....

डिजिटल डेस्क, पटना। जदयू में चल रहे अनबन के बीच लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी के अस्तित्व को लेकर बड़ा बयान दिया हैं। उन्होंने कहा कि, जिस पार्टी का भविष्य नहीं है उसका वर्तमान क्या होगा?, पासवान यहीं नहीं रूके और आगे  उन्होंने कहा कि जिस दल का नेता दूसरे दल के नेता को अपना उत्तराधिकारी मान लिया है, ऐसे में उस पार्टी का अस्तित्व क्या बचा है। साथ ही उन्होंने ने कहा है कि नीतीश कुमार अब मान चुके हैं कि उनके बाद सीएम पद के लिए दूसरे दल का नेता उत्तराधिकारी होगा। 

चिराग ने कही ये बातें

सांसद चिराग पासवान ने कहा कि बिहार की राजनीति में क्या चल रहा है? सभी अपने बारे में सोच रहे हैं। ये सभी चीजें गंठबंधन के अंदर का विषय है। इस मसले को उन्हें (महागठबंधन) को आपस में सुलझा लेना चाहिए। बिहार की राजनीति में कई तरह की समस्याएं हैं, जिस पर नेताओं को ध्यान देना चाहिए। वहीं, अब जदयू के अंदर बचा ही क्या है, जो इस तरह की बात हो रही है। वहीं उपेंद्र कुशवाहा ने चिराग पासवान की बात को सही ठहराते हुए कहा कि वे बिल्कुल सही कह रहे है, नीतीश कुमार को कुछ व्यक्तियों द्वारा हैंडल किया जा रहा है और इसके बारे में ज्यादा बेहतर जानकारी नीतीश कुमार ही बताएंगे।

जदयू में सबकुछ ठीक नहीं

दरअसल, जदयू के अंदर सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है और पार्टी की अंदरूनी कलह खुलकर सबके सामने आ गई है। उपेंद्र कुशवाहा लगातार सीएम नीतीश पर हमला कर रहे  हैं। कुछ दिन पहले जब नीतीश ने कहा था कि कुशवाहा को पार्टी में इतनी ही दिक्कत हो रही है तब उन्हें पार्टी छोड़कर चले जाने चाहिए। जिसका जवाब देते हुए  उपेद्र कुशवाहा ने कहा था कि 'कहा चले जाएं भईया, यदि हर कोई बड़े भाई के बोलने से घर छोड़कर चले जाए , तब बड़ा भाई घर पर राज करने लगेगा।' कुशवाहा के इस बयान को नीतीश को झुठ करार देते हुए कहा कि अगर कोई बात थी तब उपेद्र कुशवाहा को हमसे बात करनी चाहिए थी, ना कि ट्विटर पर बयानबाजी करनी चाहिए थी।  

Created On :   28 Jan 2023 5:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story