संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी का शानदार सम्मान, आगे के मिशन पर जुटी बीजेपी
- जीत पर पीएम मोदी का स्वागत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा और पार्टी के अन्य सांसदों ने भाजपा संसदीय दल की बैठक में हिस्सा लिया
दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा और पार्टी के अन्य सांसदों ने भाजपा संसदीय दल की बैठक में हिस्सा लिया। https://t.co/2M7j8bzUkh pic.twitter.com/Dv7uZvlMol
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 14, 2022
भारतीय जनता पार्टी ने गुजरात में मिली ऐतिहासिक जीत के बाद दिल्ली में पार्टी की बैठक बुलाई है। बीजेपी की इस बैठक को आगे के मिशन से जोड़कर देखा जा रहा है। माना जा रहा है कि बीजेपी अभी से ही आगे के मिशन में जुड़ गई है। भाजपा ने 2024 की तैयारी करना शुरू कर दिया है। बीजेपी मीटिंग में पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया हुआ।
माना जा रहा है कि संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी पार्टी सांसदों को नया फॉर्मूला देंगे। सांसदों को 2024 की तैयारी के लिए नई जिम्मेदारी मिल सकती है।
बीजेपी ने मिशन 2024 की तैयारी के लिए रणनीति बनाना शुरू कर दिया है। इसके लिए बीजेपी ने आज 14 दिसंबर को संसदीय दल की बैठक बुलाई है। बैठक में अन्य राज्यों की चुनावी स्थिति पर भी चर्चा होगी। आपको बता दें आगामी साल 2023 में कर्नाटक, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और त्रिपुरा सहित कई राज्यों में चुनाव होने हैं।
Created On :   14 Dec 2022 8:53 AM IST