देवगौड़ा और गुजराल के बाद लालू के आशीर्वाद से नीतीश कुमार बनेंगे प्रधानमंत्री-आरजेडी नेता जगदानंद सिंह
- जगदानंद के बयान के बाद बिहार की राजनीति एक बार फिर से केंद्र में
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता और बिहार के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद की भविष्यवाणी से बिहार की राजनीति एक बार फिर से केंद्र में आ गई है। उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री के बारे में भविष्यवाणी करते हुए कहा है कि नीतीश कुमार जल्द ही देश के प्रधानमंत्री बनने वाले हैं। साथ ही उन्होंने दावा करते हुए कहा है कि जिस तरह लालू यादव के आशीर्वाद से एचडी देवगौड़ा और इंद्र कुमार गुजराल देश के प्रधानमंत्री बने थे, ठीक उसी तरह नीतीश कुमार भी प्रधानमंत्री बनेंगे, क्योंकि उन्हें लालू प्रसाद यादव ने आशीर्वाद दे दिया है।
नीतीश को मिला लालू का साथ
शुक्रवार को मीडिया से बातचीत दौरान जगदानंद सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार को लालू यादव का आशीर्वाद मिल गया है इसलिए वे निश्चित रूप से प्रधानमंत्री बनेंगे। उन्होंने देश के दो पूर्व प्रधानमंत्रियों का जिक्र करते हुए कहा कि लालू यादव के आशीर्वाद से ही देवगौड़ा और गुजराल प्रधानमंत्री बन पाए थे। अब आरजेडी सुप्रीमों लालू यादव का आशीर्वाद नीतीश कुमार के साथ है, तो वे जरूर अपने मिशन में सफलता हासिल करेंगे।
2024 के आम चुनाव को ध्यान में रखते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार विपक्षी दलों को एकजुट करने में लगे हुए है। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस को एकता की धुरी बताई है। साथ ही राहुल गांधी के पीएम कैंडिडेट बनने पर नीतीश कुमार ने कहा है कि इसमें उनकों कोई दिक्कत नहीं है। बस वो बीजेपी को केंद्र के सत्ता से बेदखल करना चाहते है। इधर कांग्रेस के नेता लगातार इस बात को कह रहे हैं कि बिना कांग्रेस पार्टी के विपक्षी दल की कल्पना नहीं की जा सकती है और ऐसे में गठबंधन से पीएम कैंडिडेट कांग्रेस से होगा।
समाधान यात्रा पर निकले हैं नीतीश कुमार
नीतीश कुमार इस समय बिहार में समाधान यात्रा कर रहे हैं। यह यात्रा चंपारण से शुरू हुई थी और इसकी समाप्ति फरवरी माह के पहले हफ्ते में होगी। इस यात्रा के जरिए नीतीश ने संकेत दिया है कि फरवरी माह में बिहार विधानसभा में बजट सत्र समाप्त होने के बाद वह देश की यात्रा करेंगे। इस दौरान वह विपक्ष को एकजुट करने का काम करेंगे। बता दें कि नीतीश कुमार इससे पहले भी दिल्ली आकर कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, शरद पवार, ओम प्रकाश चौटाला, सीताराम येचुरी समेत कई विपक्षी दिग्गज नेता से बात कर चुके हैं। नीतीश के इस पहल के बाद तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव भी पटना में उनसे मुलाकात करने के लिए पहुंचे थे।
Created On :   6 Jan 2023 9:45 PM IST