मुआवजे के रूप में नए हवाई अड्डे के आसपास 5 लाख पेड़ लगाए जाएंगे- प्रमोद सावंत

5 lakh trees will be planted around the new airport as compensation: Goa CM
मुआवजे के रूप में नए हवाई अड्डे के आसपास 5 लाख पेड़ लगाए जाएंगे- प्रमोद सावंत
गोवा मुआवजे के रूप में नए हवाई अड्डे के आसपास 5 लाख पेड़ लगाए जाएंगे- प्रमोद सावंत
हाईलाइट
  • मुआवजे के रूप में नए हवाई अड्डे के आसपास 5 लाख पेड़ लगाए जाएंगे: गोवा सीएम

डिजिटल डेस्क, पणजी,। मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बुधवार को कहा कि पेड़ों की भरपाई के लिए केंद्र सरकार की भारतीय वानिकी अनुसंधान और शिक्षा परिषद के साथ गोवा सरकार ने पांच लाख पेड़ लगाने के लिए करार किया गया है। सावंत ने कहा, कैबिनेट ने प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। मोपा अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा स्थल पर काटे गए पेड़ों के मुआवजे के रूप में पांच लाख पेड़ लगाए जाएंगे।

सावंत ने कहा, हमने भारत सरकार के भारतीय वानिकी अनुसंधान और शिक्षा परिषद के साथ हवाईअड्डा स्थल के आसपास पेड़ लगाने के लिए करार किया है। समझौते के अनुसार भविष्य में पेड़ों की भी देखभाल की जाएगी। सावंत ने इस साल की शुरूआत में गोवा विधानसभा को बताया था कि विमानन परियोजना के लिए रास्ता बनाने के लिए मोपा पठार पर 54,176 पेड़ काटे गए हैं। यह आगामी एयरपोर्ट, जिसकी अनुमानित लागत रु. 2.615 करोड़, जीएमआर और राज्य सरकार का काम है। गोवा के आगामी मोपा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पहले चरण को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों अगस्त 2022 तक चालू किया जाएगा।

 

(आईएएनएस)

Created On :   25 Aug 2021 4:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story