नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ किसानों की तालाबंदी हुई स्थगित, चेयरमैन से होगी बात
नोएडा, 3 जनवरी (आईएएनएस)। भारतीय किसान परिषद के नेतृत्व में नोएडा प्राधिकरण के गेट पर 23 दिनों से 81 गांव के किसानों का धरना चल रहा है। मंगलवार को प्राधिकरण के गेट पर किसानों की ओर से तालाबंदी की जानी थी, लेकिन पुलिस अधिकारियों के कुछ देर किसान नेताओं से बात करने के बाद यह धरना नाटकीय ढंग से स्थगित कर दिया गया और कुछ दिनों में चेयरमैन और आईडीसी मनोज सिंह से मिलने की बात का आश्वासन लेकर किसान लौट गए।
पुलिस प्रशासन ने किसानों को तालाबंदी करने से रोककर तीन-चार दिन में नोएडा चेयरमैन व आईडीसी मनोज कुमार सिंह से बातचीत कराने का आश्वासन दिया। इसके बाद 10 जनवरी तक तालाबंदी का फैसला स्थगित करने का ऐलान धरना स्थल से भारतीय किसान परिषद राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखबीर ख़लीफ़ा ने कर दिया।
उन्होंने कहा कि 5 जनवरी को सेक्टर-24 स्थित एनटीपीसी मुख्यालय और 22 जनवरी को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के दोनों गेट पर तालाबंदी होगी। किसानों के इस फैसले ने अब बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।
गौरतलब है कि सोमवार को धरना स्थल पर नोएडा प्राधिकरण अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी संजय कुमार खत्री व सतीश पाल, मुख्य विधि अधिकारी रविंद्र प्रसाद गुप्ता ने डीसीपी हरीश चंदर, एसीपी रजनीश वर्मा के सामने किसानों से तालाबंदी नहीं करने और उनकी शासन में लंबित मांगों को लेकर चेयरमैन मनोज कुमार सिंह से वार्ता कराने की बात कही थी, लेकिन उस समय किसानों ने प्राधिकरण अधिकारियों पर यह आरोप लगाया कि उन्होंने चेयरमैन से वार्ता का दिन निर्धारित नहीं किया है। ऐसे में प्राधिकरण कार्यालय पर दो जनवरी को तालाबंदी होकर रहेगी। यह फैसला किसी भी कीमत पर वापस नहीं होगा।
इसके बाद अगले ही दिन मंगलवार को पुलिस अधिकारियों के समझाने पर किसानों ने अपने धरने और तालाबंदी को स्थगित कर दिया तो अब कई सवाल उठ रहे हैं।
--आईएएनएस
पीटीके/एसकेपी
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   3 Jan 2024 12:47 PM IST