Maharashtra BMC Election 2025: क्या MVA के साथ चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही सपा? अबू आजमी ने साफ किया पार्टी का रुख

क्या MVA के साथ चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही सपा? अबू आजमी ने साफ किया पार्टी का रुख

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र में बीएमसी के चुनाव होने वाले है। इसे लेकर राजनीति दलों ने तैयारियां शुरू कर दी है। इस बीच समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अबू आजमी ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि बीएमसी चुनाव के लिए सपा खुद के बलबूते चुनाव लड़ेगी। सपा अध्यक्ष ने कहा कि हम सेक्युलर लोग हैं और हमारी पार्टी को सांप्रदायिकता बर्दाश्त नहीं है।

बीएमसी चुनाव को लेकर अबू आजमी कही ये बात

इस दौरान अबू आजमी ने बीएमसी चुनाव के लिए सपा के गठबंधन पर सवाल पूछा गया। इस दौरान उन्होंने कहा, "महाविकास अघाड़ी से मैं पहले ही अलग हो चुका हूं क्योंकि हम सांप्रदायिकता बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं। अभी आपने ने देखा कि उद्धव ठाकरे जी ने कह दिया कि वो अकेले बीएमसी चुनाव लड़ेंगे। समाजवादी पार्टी भी अकेले चुनाव लड़ेगी।"

महाराष्ट्र में सपा के प्रदेश अध्यक्ष ने दावा करते हुए आगे कहा, ''इस बार हम कम से कम 150 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। हम देख रहे हैं कि अलायंस होने के बाद भी कोई को-ऑर्डिनेशन नहीं है। सीटों के बंटवारे को लेकर लास्ट तक झगड़ा होता रहता है और सीटें लेने के बाद हार जाते हैं। इसलिए समाजवादी पार्टी अलग चुनाव लड़ेगी।

सपा के चुनाव लड़ने पर साफ किया रुख

सपा अध्यक्ष ने कहा, ''उद्धव ठाकरे जी को आपने सुन लिया है कि वो अलग लड़ने वाले हैं। मैं पहले ही बोल चुका हूं कि जो लोग हिंदुत्व की बात करेंगे, बाबरी मस्जिद ढाहने वालों को बधाई देंगे तो ऐसे लोगों के साथ समाजवादी पार्टी नहीं रह सकती है. समाजवादी पार्टी एक सेक्युलर पार्टी है।''

अबू आजमी ने आगे कहा "राम मनोहर लोहिया के उसूलों पर चलने वाले मुलायम सिंह यादव जी ने कभी सांप्रदायिकता को बर्दाश्त नहीं किया था। पार्टी ने हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, पारसी, दलित, किसान, मजदूर और नौजवान सभी को एक तरह से देखा। उसी लाइन पर चलकर समाजवादी पार्टी काम करेगी।''

गौरतलब है कि हाल में उद्धव ठाकरे ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से बीएमसी चुनाव के लिये हिंदुत्व के मुद्दे को जनता के बीच ले जाने पर जोर दिया था। उन्होंने कहा था, ''हिंदुत्व के लिए शिवसेना (UBT) पहले से ही लड़ रही है, कल भी लड़ेगी और लड़ती रहेगी।''

Created On :   28 Dec 2024 10:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story