Milkipur By-Election Results 2025: मिल्कीपुर में सीएम योगी ने पलट दी बाजी, केवल 9 महीने में ही लिया अयोध्या की हार का बदला
![मिल्कीपुर में सीएम योगी ने पलट दी बाजी, केवल 9 महीने में ही लिया अयोध्या की हार का बदला मिल्कीपुर में सीएम योगी ने पलट दी बाजी, केवल 9 महीने में ही लिया अयोध्या की हार का बदला](https://www.bhaskarhindi.com/h-upload/2025/02/08/1401633-bjp.webp)
- मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी की जीत
- सीएम योगी ने संभाली कमान
- 9 महीने बाद लिया हार का बदला
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने अपनी जीत दर्ज कर दी है। बता दें, भाजपा पहले ही राउंड से आगे चल रही थी। 18 राउंड की गिनती होने तक दोनों ही दलों के बीच काफी लंबे अंतर के साथ टक्कर देखने को मिल रही है। बीजेपी की जीत की तरफ आगे बढ़ गई है। वहीं, समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अजीत प्रसाद को बुरी तरह की हार हासिल हुई है। इस जीत के साथ मिल्कीपुर में बीजेपी ने अयोध्या में मिली हार का बदला ले लिया है।
अयोध्या में राम मंदिर बनने के बाद लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के अवधेश प्रसाद ने फैजाबाद सीट पर अपनी जीत दर्ज कर ली थी और बीजेपी को बड़े झटके के तौर पर ही देखा जा रहा था। अयोध्या में विकास के सारे कार्यों के बाद भी पार्टी को हार का सामना करना पड़ा था।
अयोध्या की हार का लिया बदला
अयोध्या की हार के बाद से ही बीजेपी को ये हार कहीं ना कहीं सता रही थी। अवधेश प्रसाद के सांसद बनने बाद मिल्कीपुर सीट खाली हो गई थी। इसके बाद ही पार्टी ने उपचुनाव के लिए ही अपनी कमर कस ली थी। इस बार सीएम योगी ने खुद ही मिल्कीपुर की कमान अपने हाथों में ले ली थी, इसके बाद ही उन्होंने एक के बाद एक बाद कई दौरे भी किए थे। हारने के बाद भी अयोध्या और मिल्कीपुर में दौरा करते रहे थे। उन्होंने यूपी के छह मंत्रियों को मिल्कीपुर में उतार दिया था और दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक की रणनीति पर अपनी कड़ी नजरें रखे हुए थे। बीजेपी ने इस सीट पर कई सारे बड़े दिग्गजों को पीछे छोड़ते हुए चंद्रभानु पासवान पर अपना दांव लगाया था, जिसको बड़ी संख्या में दलित वर्ग के लोग भाजपा के साथ आते नजर आए थे।
साथ ही सीएम योगी ने अपने प्रत्याशी का जमकर प्रचार प्रसार किया था। दूसरी तरफ सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव चुनाव के आखिरी दिनों में ही एक्टिव नजर आए थे। जिसका असर ये हुआ कि बीजेपी ने 9 महीने के अंदर ही अयोध्या में सपा को हराने के साथ-साथ मिल्कीपुर सीट पर भी अपनी जीत हासिल कर ली थी।
Created On :   8 Feb 2025 4:45 PM IST