मध्य प्रदेश में अगला मुख्यमंत्री कौन?: भाजपा दफ्तर में नेताओं की बैठक और बाहर नारेबाजी
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक से पहले भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की बंद कमरे में बैठक चल रही है, जबकि दफ्तर के बाहर नारेबाजी चल रही है। अधिकांश नारे लगाने वाले कार्यकर्ता मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और विधायक प्रह्लाद पटेल के समर्थक है।
इस बैठक में राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, पर्यवेक्षक और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. के. लक्ष्मण एवं पार्टी की राष्ट्रीय सचिव आशा लाकड़ा के साथ मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान, प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा एवं प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद में शामिल हैं।
वहीं, बाहर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद हैं जो मुख्यमंत्री चौहान के समर्थन में नारे लगा रहे है। उनका तर्क है कि मुख्यमंत्री ने राज्य के लिए बड़े काम किए है। वहीं दूसरी ओर पटेल के समर्थक भी जमकर नारेबाजी करने में लगे है।
इससे पहले तीनों पर्यवेक्षक विशेष विमान से भोपाल पहुॅचे। पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने उनकी अगवानी की। इस मौके पर कई और नेता भी मौजूद थे। इसके बाद तीनों पर्यवेक्षक मुख्यमंत्री चौहान के आवास पर पहुॅचे। मुख्यमंत्री आवास से वे सीधे पार्टी दफ्तर पहुॅचे।
(आईएएनएस)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   11 Dec 2023 4:31 PM IST