सीएम का इस्तीफा: मणिपुर में बढ़ी राजनीतिक हलचल, मणिपुर के सीएम बीरेन सोरेन ने दिया सीएम पद से इस्तीफा

मणिपुर में बढ़ी राजनीतिक हलचल, मणिपुर के सीएम बीरेन सोरेन ने दिया सीएम पद से इस्तीफा
  • मणिपुर में राजनीतिक हलचल
  • मणिपुर के सीएम ने दिया इस्तीफा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मणिपुर में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। सूबे के सीएम एन बीरेन सिंह सोरेन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बीरेन सोरेन थोड़ी देर पहले ही बीजेपी सांसद संबित पात्रा मणिपुर सरकार के मंत्री और विधायकों के साथ-साथ राज्यपाल से भी मुलाकात करने राजभवन गए थे। ये फैसला लेने से पहले ही बीरेन सिंह ने आज दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की थी। गृह मंत्रालय की तरफ से सभी सुरक्षा एजेंसियों को भी हाई अलर्ट पर रहने का आदेश दिया है।

क्या है इस्तीफा देने की वजह?

ऐसा माना जा रहा है कि मणिपुर के सीएम बीरेन सिंह ने अपने नेतृत्व के खिलाफ राज्य बीजेपी में असंतोष को कम करने के लिए इस्तीफा दिया है। क्योंकि उनकी सरकार को कांग्रेस के अविश्वास प्रस्ताव और शक्ति परीक्षण की संभावना भी है। सीएम बीरेन सोरेन ने रविवार यानी 9 फरवरी की शाम राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। कॉनराड संगमा की नेशनल पीपुल्स पार्टी के समर्थन वापस लेने के बावजूद भाजपा के पास संख्या बल मौजूद है, उसके बाद भी ऐसी संभावना थी कि राज्य में नेतृत्व परिवर्तन की मांग करने वाले विधायक फ्लोर टेस्ट होने पर पार्टी व्हिप की अवहेलना कर देते। इसी संभावना को टालने के लिए मुख्यमंत्री ने बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व से बातचीत के बाद ही पद छोड़ने का फैसला लिया है। बीरेन सोरेन आज सुबह दिल्ली गए थे और उन्होंने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और अमित शाह से मुलाकात करके बातचीत की थी। पार्टी सूत्रों का कहना है कि, करीब 12 विधायक नेतृत्व परिवर्तन पर जोर दे रहे हैं। इसके अलावा सूत्रों ने यह भी कहा है कि विधानसभा अध्यक्ष और मुख्यमंत्री के बीच भी अनबन है।

प्रधानमंत्री को भेजी थी चिट्ठी

काफी समय पहले से ही बीरेन सिंह सोरेन को लेकर बीजेपी विधायकों में भी काफी नाराजगी चली आ रही है। मणिपुर में बीजेपी के 19 विधायकों ने बीते साल अक्टूबर के महीने में एन बीरेन सिंह सोरेन को सीएम पद से हटाने की मांग को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी को चिट्ठी भेजी थी, जिस पर साइन करने वालों में विधानसभा अध्यक्ष थोकचोम के साथ अन्य विधायक भी शामिल थे।

Created On :   9 Feb 2025 6:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story