यूजीसी के नए नियम: माकपा ने कुलपतियों की नियुक्ति वाले यूजीसी के बदले नियमों को बताया राज्य सरकार के अधिकारों पर हमला

माकपा ने कुलपतियों की नियुक्ति वाले यूजीसी के बदले नियमों को बताया राज्य सरकार के अधिकारों पर हमला
  • यूजीसी का मसौदा विनियम 2025
  • केंद्र सरकार पर निशाना साधा
  • नियमों को बताया राज्य सरकार के अधिकारों पर सीधा हमला

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) का मसौदा विनियम 2025 को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है।

आपको बता दें यूजीसी ने विश्वविद्यालय के कुलपतियों की नियुक्ति के लिए नए नियम बनाए है। माकपा ने इसे लेकर कहा है ये राज्य सरकार के अधिकारों पर सीधा हमला है। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने इसे वापस लेने को कहा है।

माकपा पोलित ब्यूरो ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि नये दिशा-निर्देश में राज्य विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति राज्यपाल को कुलपति की नियुक्ति के लिए एक कमेटी नियुक्त करने का अधिकार प्रदान किया गया है। माकपा ने बयान में दावा किया गया है कि विपक्ष द्वारा शासित राज्यों में राज्यपालों द्वारा मनमाने ढंग से कुलपतियों की नियुक्ति की पृष्ठभूमि में यह कदम उठाया गया है।

Created On :   8 Jan 2025 5:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story