महाराष्ट्र वोटर लिस्ट विवाद: ईवीएम पसंद नहीं है तो दे दें इस्तीफा, राहुल गांधी के आरोप पर नीतेश राणे का पलटवार
![ईवीएम पसंद नहीं है तो दे दें इस्तीफा, राहुल गांधी के आरोप पर नीतेश राणे का पलटवार ईवीएम पसंद नहीं है तो दे दें इस्तीफा, राहुल गांधी के आरोप पर नीतेश राणे का पलटवार](https://www.bhaskarhindi.com/h-upload/2025/02/07/1401439-capture.webp)
- महाराष्ट्र चुनाव मतदाता सूची को लेकर गरमाई सियासत
- राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव आयोग से मांगा डेटा
- नीतेश राणे ने बोला तीखा हमला
डिजिटल डेस्क, मुंबई। कांग्रेस सांसद राहुल ने पिछले साल नवंबर में हुए विधानसभा चुनाव में फर्जी तरीके से मतदाताओं को जोड़ने का आरोप लगाया। उन्होंने शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत और NCP-SP सांसद सुप्रिया सुले के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि महाराष्ट्र चुनाव में गड़बड़ी हुई। वोटर लिस्ट में नए मतदाता जोड़े गए, ताकि भाजपा की जीत हो सके। राहुल ने इलेक्शन कमीशन से वोटर्स का डेटा मांगा है।
'मैंने तीन बेवकूफों की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बारे में सुना'
राहुल के साथ शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत और NCP-SP सांसद सुप्रिया सुले की इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है। इसे लेकर महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और बीजेपी नेता नितेश राणे ने कहा कि मैंने तीन बेवकूफों की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बारे में सुना, जिनमें से दो ईवीएम के माध्यम से चुने गए थे। मैं उन दोनों से यह कहना चाहता हूं, यदि आपको ईवीएम पसंद नहीं है तो आपको पहले इस्तीफा देना चाहिए और फिर घोषणा करनी चाहिए कि आप अब ईवीएम के माध्यम से निर्वाचित नहीं होना चाहते हैं। लोकसभा चुनाव के बाद इस तरह की प्रेस कॉन्फ्रेंस क्यों नहीं आयोजित की गई? क्योंकि आपके ज्यादा से ज्यादा सांसद चुनकर आए। उस समय तो इन लोगों को मिर्ची नहीं लगी, अभी मिर्ची क्यों लग रही है? क्योंकि अब सब जगह हिंदुत्व की सरकार चुनकर आ रही है, हिंदू समाज बड़े पैमाने पर मतदान कर रहा है।
उन्होंने आगे कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान मुस्लिम समाज के लोग सुबह 10 बजे से पहले भीड़ करके मतदान कर रहे थे, तब सवाल क्यों नहीं उठाया कि यह ईवीएम का झोल है, तब इनको अच्छा लग रहा था। अब हिंदू समाज बाहर आ रहा है। विधानसभा चुनाव में हिंदू समाज ने इस्लामीकरण के खिलाफ अपना वोट दिया, इसलिए महायुति को इतना बड़ा बहुमत मिला है। हिंदू समाज ने आगे आकर हिंदुत्व सरकार महाराष्ट्र में बनाई है। देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में और ढाई साल एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में जो काम हुआ, वो बेमिसाल है। डबल इंजन की सरकार महाराष्ट्र में लगातार विकास का काम कर रही है।
चुनाव आयोग ने दिया जवाब
राहुल गांधी के इलेक्शन कमीशन से मतदाताओं के आंकड़े मांगे जाने पर आयोग ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि उन्हें तथ्यों के साथ लिखित जवाब दिया जाएगा। चुनाव आयोग ने कहा, इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया के लिए मतदाता सबसे पहले आते हैं, इसके बाद सभी पॉलिटिकल पार्टियां चुनाव की प्रमुख स्टेकहोल्डर हैं। चुनाव आयोग पार्टियों के विचारों, सुझावों और सवालों को गहराई से महत्व देता है। आयोग पूरे देश में समान रूप से अपनाई गई चुनावी प्रक्रियाओं की जानकारी लिखित रूप में पूरे तथ्यों के साथ देगा।
Created On :   8 Feb 2025 1:42 AM IST