Mahakumbh 2025: अखिलेश यादव का महाकुंभ को लेकर बयान आया सामने, बीजेपी पर जमकर साधा निशाना

अखिलेश यादव का महाकुंभ को लेकर बयान आया सामने, बीजेपी पर जमकर साधा निशाना
  • अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जमकर साधा निशाना
  • मनीष जगन अग्रवाल को लेकर भी अखिलेश यादव ने दिया बयान
  • महाकुंभ की समय सीमा को बढ़ाने की करी मांग

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सपा के अध्यक्ष मनीष जगन अग्रवाल मामले को लेकर भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि भाजपा अगर गलत भाषा का उपयोग करेगी तो सपा भी उनको उन्हीं की भाषा में जवाब देगी। साथ ही उन्होंने महाकुंभ को लेकर और समय सीमा को लेकर भी बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है।

मनीष जगन पर अखिलेश यादव का क्या है कहना?

सपा मुखिया ने पत्रकारों से बातचीत के समय सपा के व्यापार सभा के अध्यक्ष मनीष जगन की गिरफ्तारी को लेकर कहा कि अब वह सपा मीडिया सेल का हिस्सा नहीं हैं। हमारी तरफ से पहले गलत भाषा का उपयोग नहीं किया गया था। भाजपा लगातार भाषा की मर्यादा तोड़ रही है। अगर भाजपा के लोग अपने में सुधार लाएंगे तो सपा के लोग भी सुधरेंगे, ऐसा समझौता हुआ था। लेकिन, भाजपा के लोग गलत शब्द का इस्तेमाल करेंगे तो हम भी उसी भाषा में उन्हें जवाब देंगे।

महाकुंभ को लेकर अखिलेश यादव का क्या है कहना?

अखिलेश यादव ने सरकार से महाकुंभ का समय बढ़ाने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि सरकार से अपील है कि कई बुजुर्ग स्नान नहीं कर पाए हैं। सम्राट हर्षवर्धन के समय में कुंभ 75 दिन का होता था, जिसमें दूर-दूर से लोग आकर स्नान करते थे। सरकार से मांग है कि कुंभ की समय सीमा बढ़ा दें। उन्होंने एक बार फिर महाकुंभ के आंकड़ों को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि भाजपा के लोग आंकड़ों को लेकर झूठ बोलते हैं। हमारी जानकारी के मुताबिक 60 करोड़ लोग स्नान कर चुके होंगे। मैनेजमेंट की स्टडी की जाए तो उनकी असफलता की जानकारी सामने न आ जाए। महाकुंभ में फौज की मदद ली जाती है तो हालात इतने खराब नहीं होते। यह सरकार अन्याय कर रही है। लोगों को बहुत परेशानी उठानी पड़ी है। जाम से भी काफी ज्यादा मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। प्रयागराज का पुलिस कमिश्नरेट भी फेल हुआ है।

Created On :   15 Feb 2025 5:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story