भूमिपूजन: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज त्रिपुरा में बीजेपी राज्य कार्यालय की आधारशिला रखेंगे
- सीएम साहा समेत अन्य नेता होंगे शामिल
- 1.20 एकड़ में नई इमारत का होगा निर्माण
- त्रिपुरा में दो दिवसीय दौरे पर शाह
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज 22 दिसंबर रविवार को अगरतला के नतून नगर में त्रिपुरा बीजेपी पार्टी के नए कार्यालय की आधारशिला रखेंगे और भूमि पूजन में शामिल होंगे। समाज कल्याण और सामाजिक शिक्षा मंत्री टिंकू रॉय ने कहा तैयारियों और भूमि का निरीक्षण करने के बाद त्रिपुरा बीजेपी राज्य कार्यालय की नई इमारत अगरतला शहर के नटुन नगर में स्थापित की जाएगी। उन्होंने आगे कहा काम जल्द ही शुरू हो जाएगा। रॉय ने कहा कि नई इमारत का निर्माण लगभग 1.20 एकड़ भूमि पर किया जाएगा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह त्रिपुरा के मुख्यमंत्री प्रो डॉ माणिक साहा, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राजीब भट्टाचार्य और अन्य नेताओं के साथ आधारशिला रखेंगे और भूमि पूजन करेंगे। बीजेपी नेता ने कहा इस कार्यालय से हम लोगों के कल्याण के लिए काम करेंगे और विकास के लिए फैसले लेंगे।
आपको बता दें गृह मंत्री शाह ने बीते दिन शनिवार को प्रज्ञा भवन में पूर्वोत्तर परिषद (एनईसी) के 72वें पूर्ण सत्र का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, सभी आठ पूर्वोत्तर राज्यों के राज्यपाल, मुख्यमंत्री और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहें थे। शाह एनईसी के 72वें पूर्ण सत्र की अध्यक्षता करने के लिए शुक्रवार को त्रिपुरा पहुंचे थे। एनईसी पूर्वोत्तर क्षेत्र के आर्थिक और सामाजिक विकास के लिए नोडल एजेंसी है। इस क्षेत्र में अरुणाचल प्रदेश, असम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड, सिक्किम और त्रिपुरा शामिल हैं।
नए कार्यालय के निर्माण को लेकर समाज कल्याण और सामाजिक शिक्षा मंत्री टिंकू रॉय ने कहा वर्तमान कार्यालय बहुत छोटा है, नए कार्यालय का निर्माण 1.20 एकड़ भूमि पर किया जाएगा। कार्यालय के छोटे होने के कारण मीटिंग करने और अन्य पार्टी गतिविधियों को संचालित करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। एक बार नए भवन के स्थापित हो जाने के बाद सभी को फायदा होगा।
Created On :   22 Dec 2024 12:34 PM IST