राजस्थान: जोधपुर पहुंचते ही किस बात को लेकर नाराज हो गई पूर्व CM वसुंधरा राजे? जानें भजनलाल सरकार को लेकर क्या कहा
- जोधपुर पहुंची पूर्व सीएम वसुंधरा राजे
- इस बात पर नाराज हुई पूर्व मुख्यमंत्री
- सीएम भजनलाल की सरकार पर कही ये बात
डिजिटल डेस्क, जयपुर। राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने शुक्रवार को जोधपुर में राजमाता विजया राजे सिंधिया के स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने स्मारक के आसपास की हालात देखकर पूर्व सीएम ने नाराजगी जाहिर की। इस पर उन्होंने कहा कि जिस तरह दूसरों की स्टैच्यू का ख्याल रखा जाता है उसकी तरह राजमाता के स्मारक को भी देखना चाहिए।
पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने मीडिया से की चर्चा
वसुंधरा राजे सिंधिया ने मीडिया से बातचीत में कहा, "जिन्होंने (राजमाता विजया राजे सिंधिया) देश और हम सभी के लिए बहुत कुछ किया, उनकी स्टैच्यू वहां लगा हुआ है। मैरा कहना है कि जिस तरह से यहां के अधिकारी, इंचार्ज और पार्षद दूसरों की देखरेख करते हैं राजमाता की प्रतिमा की भी करें।" उन्होंने कहा कि एक स्मारक की साफ सफाई नहीं की जा रही है। राजस्थान की पूर्व सीएम ने कहा कि राजमाता ने प्रदेश ही नहीं बल्कि देश के लिए भी बहुत बड़ा योगदान दिया है। लेकिन इसके बावजूद सरकार की ओर से लापरवाही बरती जा रही है।
दरअसल, राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे गुरुवार को जोधपुर पहुंची थी। इस दौरान एयरपोर्ट पर उनके समर्थकों ने उनका भव्य स्वागत किया। राजे का रात्रि विश्राम जोधपुर में रहा। वसुंधरा राजे ने शुक्रवार को एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "शेरगढ़ विधायक श्री बाबू सिंह राठौड़ के सुपुत्र भानु प्रताप सिंह के विवाह समारोह में सम्मिलित होकर वर और वधू को आशीर्वाद दिया.
राज्य सरकार से जताई नाराजागी
इससे पहले एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने कहा था, "आज राजाराम आश्रम शिकारपुरा धाम पहुंचकर श्री राजेश्वर भगवान के दर्शन कर, महन्त श्री दयारामजी महाराज से लिया आशीर्वाद. धाम में पूजा अर्चना कर देश प्रदेश में खुशहाली की कामना की।" मालूम हो कि इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शामिल होने क लिए शाम को जोधपुर पहुंचे थे।
Created On :   24 Jan 2025 11:30 PM IST