Waqf Bill 2025: वक्फ बिल को लेकर NDA में सब साथ या खिलाफ! क्या बिहार में चुनाव बन रही नीतीश कुमार-चिराग पासवान की चुप्पी का कारण
- जानें वक्फ बिल पर नीतीश-चिराग का स्टैंड
डिजिटल डेस्क, पटना। लोकसभा में कल यानी बुधवार को वक्फ संशोधन बिल पेश होने जा रहा है। इससे पहले वक्फ बिल पर सियासत तेज होती नजर आ रही है। दरअसल, एक तरफ जहां विपक्ष किसी भी तरह से लोकसभा में वक्फ बिल को पास न होने की जद्दोजहद कर रहा है। तो वहीं, दूसरी ओर सरकार का दावा है कि एनडीए के सहयोगी दलों के अलावा कुछ और दल भी इसका समर्थन कर रहे हैं। इस बीच एनडीए में भाजपा के सहयोगी दलों जेडीयू और चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी-आर ने सस्पेंस बढ़ा दिया है। दरअसल, अब तक नीतीश और चिराग की पार्टी ने बिल पर खुलकर कुछ भी नहीं बोला है। लेकिन, इसके बावजूद उन्होंने विपक्ष की टेंशन बढ़ा दी है। दरअसल, चिराग और नीतीश की पार्टी का कहना है कि विपक्ष मुसलमानों को भ्रमित कर रहा है। इस तरह लोगों को डराना नहीं चाहिए। हालांकि, जेडीयू के MLC गुलाम गौस ने खुलकर बिल का विरोध किया है। उन्होंने मोदी सरकार से बिल को वापिस लेने की मांग की है।
विक्फ बिल पर जेडीयू एमलसी की नाराजगी
गुलाम गौस ने कहा कि मेरी राय है कि इस विधेयक को तत्काल वापस लिया जाए। यदि देश हित और जनता में होगा। किसान आंदोलन जब चला तो बहुत से लोग हताहत हुए और अंत में देश हित में विधेयक को वापस लिया गया। अब जब किसान विधेयक वापस हो सकता है तो फिर वक्फ बिल क्यों नहीं होगा। गुलाम गौस ने कहा कि मेरी पार्टी समर्थन कर रही है, ऐसा दावा नहीं किया जा सकता। हमारे माननीय मुख्यमंत्री जी ने इस बारे में कुछ नहीं कहा है। उन्होंने कहा कि अभी तो मेरी यह निजी राय है कि इसे वापस लिया जाए।
इसके अलावा जेडीयू नेता ललन सिंह ने इस पर चुप्पी साधी है। उन्होंने कहा है कि हम लोकसभा में ही इस बिल पर अपना रुख स्पष्ट करेंगे। हमे विपक्ष से सर्टिफिकेट लेने की जरूरत नहीं है। नीतीश कुमार को कांग्रेस के प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं है। वे अपने गिरेबान में झांककर देखें कि इतने सालों तक राज किया, लेकिन मुसलमानों के लिए उन्होंने क्या किया। नीतीश कुमार ने मुसलमानों के सामाजिक, शैक्षणिक और आर्थिक उत्थान के लिए जो काम किया है, वह देश की किसी भी सरकार ने नहीं किया है।
संजय झा ने कही ये बात
जबकि, जेडीयू नेता संजया झा ने कहा कि वक्फ पर कानून बनना है तो उसे पीछे से लागू न किया जाए। पुराने समय से वक्फ बिल को लागू न किया जाए। संजय झा ने कहा कि नीतीश कुमार जी ने कभी भी मुसलमानों का अहित नहीं होने दिया है।
चिराग पासवान की पार्टी ने भी बिल पर हां या ना नहीं कहा है। हालांकि, उनकी पार्टी ने विपक्ष पर भम्र फैलाने का आरोप लगाया है। लोजपा-आर सांसद अरुण भारती ने कहा कि विपक्ष जिस तरह से लोगों को डरा रहा है, वह गलत है। वक्फ पर अलग-अलग समय पर बिल आया है। 1995 में भी एक विधेयक आया था, जिसका भाजपा ने भी समर्थन किया था। हम देखेंगे कि इससे कैसे मुस्लिमों को लाभ हो रहा है। सिर्फ मुसलमानों को डराने से ही काम नहीं चलेगा।
Created On :   1 April 2025 5:45 PM IST