एनालसिस: शहडोल संभाग की 5 विधानसभा सीटों पर 2018 में जितने वोटों से हुई हार-जीत उससे ज्यादा नये मतदाता बढ़ गये

शहडोल संभाग की 5 विधानसभा सीटों पर 2018 में जितने वोटों से हुई हार-जीत उससे ज्यादा नये मतदाता बढ़ गये
  • जैतपुर में चार तो बांधवगढ़ में पांच गुना बढ़े नए मतदाता
  • तीन सीटों पर अंतर से कम मतदाता बढ़े

डिजिटल डेस्क, शहडोल। संभाग की 8 मे से 5 विधानसभा सीटों जयसिंहनगर, जैतपुर, अनूपपुर, बांधवगढ़ और मानपुर पर, 2023 के विधानसभा चुनाव में नये मतदाता निर्णायक भूमिका निभाएंगे। वजह, इन पांचों सीटों पर 2018 के विधानसभा चुनाव में जितने सीटों मे से हार-जीत हुई थी उससे ज्यादा नये मतदाता पिछले पांच साल में बढ़ गये हैं। संभाग की ब्यौहारी, कोतमा और पुष्पराजगढ़ ऐसी सीटें हैं जहां नये मतदाताओं की संख्या हार-जीत के अंतर से कम है।

जैतपुर में चार तो बांधवगढ़ में पांच गुना बढ़े

जैतपुर में चार तो बांधवगढ़ में पांच गुना बढ़े

विधानसभा सीट 2018 में जीत-हार का अंतरनए मतदाता

जयसिंहनगर

17267

22556

जैतपुर

04216

16498

अनूपपुर

11561

14582

बांधवगढ़

03903

22130

मानपुर

18655

23245

इन तीन सीटों पर अंतर से कम मतदाता बढ़े

विधानसभा सीट

2018 में जीत-हार का अंतर

नए मतदाता

ब्यौहारी

32450

26150

कोतमा

11429

00579

पुष्पराजगढ़

21401

16060




Created On :   11 Oct 2023 10:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story