बयान पर गुस्सा!: CISF जवान ने कंगना रनौत को जड़ा थप्पड़, किसान आंदोलन पर सौ-सौ रु. वाले बयान से थी नाराज, कहा 'मेरी मां भी वहां थी'
- कंगना रनौत को सीआईएसएफ महिला जवान ने मारा थप्पड़
- एक्ट्रेस ने दी सोशल मीडिया पर दी जानकारी
- किसान आंदोलन पर दिए बयान को लेकर आहत थी आरोपी महिला
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से नवनिर्वाचित सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है। एक्ट्रेस का आरोप है कि उनको चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर तैनात सीआरपीएफ की महिला जवान ने थप्पड मारा है। आरोपी महिला सुरक्षाकर्मी का नाम कुलविंदर कौर बताया जा रहा है।
बीजेपी सांसद ने अपनी शिकायत में कहा कि वह गुरूवार दोपहर चंडीगढ़ एयरपोर्ट पहुंची। जहां से उन्हें दिल्ली जाना था। सिक्योरिटी चेक इन के बाद जब वह बोर्डिंग के लिए आगे जा रही थीं, तभी कलविंदर कौर नाम की सीआईएफ महिला जवान से उनकी कहासुनी हो गई। कंगना ने सोशल मीडिया पोस्ट पर घटना के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि महिला जवान ने किसान आंदोलन का जिक्र कर उन्हें गालियां दीं और थप्पड़ भी मारा।
हिरासत में आरोपी सुरक्षाकर्मी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंगना ने इसकी शिकायत सीआईएसएफ की महानिदेशक से की। जिसके बाद आरोपी सुरक्षाकर्मी को सीओ रुम में हिरासत में लिया और उनसे पूछताछ की। इसके साथ ही सीआईएसएफ ने एयरपोर्ट के सीसीटीवी फुटेज की जांच भी की। अब खबर आ रही है कि आरोपी महिला सिपाही को डीजी सीआईएसएफ ने निलंबित कर दिया है। घटना के बाद कंगना ने अपने इस्टाग्राम पर एक वीडियो भी पोस्ट किया। जिसमें उन्होंने कहा, "मुझे मीडिया और मेरे शुभचिंतकों से बहुत सारे फोन कॉल आ रहे हैं। सबसे पहले, मैं सुरक्षित हूं, मैं बिल्कुल ठीक हूं। चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर आज जो घटना हुई, वह सुरक्षा जांच के दौरान हुई। जैसे ही मैं सुरक्षा जांच के बाद बाहर आई, दूसरे केबिन में बैठी महिला, जो CISF सुरक्षा कर्मचारी थी, मेरे चेहरे पर मारा और मुझे गालियां देने लगी। जब मैंने उससे पूछा कि उसने ऐसा क्यों किया, तो उसने कहा कि वह किसानों के विरोध का समर्थन करती है। मैं सुरक्षित हूं, लेकिन मुझे पंजाब में बढ़ रहे आतंकवाद और उग्रवाद की चिंता है।"
किसान आंदोलन पर दिये बयान को लेकर थी आहत
बताया जा रहा है कि कंगना को थप्पड़ मारने वाली सीआईएसएफ की महिला जवान उनके किसान आंदोलन पर दिए बयान को लेकर आहत थी। उसका एयरपोर्ट से एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें कंगना को थप्पड़ मारने के बाद वो यह कहती हुए दिख रही हैं कि किसान आंदोलन के दौरान कंगना ने कहा था कि 100-100 रुपए की खातिर लोग किसान आंदोलन में बैठ रहे हैं। जब उसने यह बयान दिया तो मेरी मां भी वहां बैठी थी।
Created On :   6 Jun 2024 7:05 PM IST