लोकसभा चुनाव 2024: 'मुझे उन पर भरोसा नहीं, जिसका पलड़ा भारी होगा वो वहां जाएंगी', ममता बनर्जी पर अधीर रंजन का तंज

मुझे उन पर भरोसा नहीं, जिसका पलड़ा भारी होगा वो वहां जाएंगी, ममता बनर्जी पर अधीर रंजन का तंज
  • ममता ने किया इंडिया गठबंधन को सपोर्ट देने का ऐलान
  • गरमाई देश की सियासत
  • अधीर रंजन चौधरी ने टीएमसी प्रमुख पर कसा तंज

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। टीएमसी चीफ और बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन को सपोर्ट देने के ऐलान पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी का रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने कहा है कि उन्हें ममता बनर्जी पर जरा भी विश्वास नहीं है। इससे पहले वो खुद गठबंधन छोड़कर भागी थीं। अब कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों के गठबंधन 'इंडिया' के सत्ता में आने की संभावना बढ़ गई है तो उन्होंने लाइन लगाना शुरू कर दिया है।

कांग्रेस नेता ने ममता पर आरोप लगाते हुए कहा, 'अगर बीजेपी की तरफ पलड़ा भारी रहा तो वह उस तरफ भी जा सकती हैं।' उन्होंने आगे कहा, 'मुझे उनके ऊपर कोई भरोसा नहीं है क्योंकि उन्होंने गठबंधन तोड़ा था और इसे सबने देखा है। वे कांग्रेस को पूरे देश से खत्म करने की बात कर रही थीं। कह रही थीं कि कांग्रेस इस चुनाव में 40 से ज्यादा सीटें नहीं जीत पाएगी। लेकिन, अब उन्होंने दुहाई देना शुरू कर दिया है। उनको पता है कि कांग्रेस और अन्य गठबंधन की पार्टियां सत्ता में आ रही हैं जिससे उन्होंने लाइन लगाना शुरू कर दिया है।' बता दें कि बुधवार को एक चुनावी सभा में ममता बनर्जी ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा था कि यदि चुनाव के बाद केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनती है तो टीएमसी उसका बाहर से सपोर्ट करेगी।

ध्यान देने वाली बात ये है कि कुछ दिन पहले ही ममता ने कहा था कि उनका बंगाल में विपक्षी इंडिया ब्लॉक से कोई गठबंधन नहीं है। उन्होंने कांग्रेस और सीपीएम पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा था, 'मैंने विपक्षी गठबंधन इंडिया ब्लॉक के गठन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। यहां तक कि गठबंधन का नाम भी मेरे द्वारा दिया गया था। लेकिन यहां पश्चिम बंगाल में, सीपीआई (एम) और कांग्रेस भाजपा के लिए काम कर रहे हैं।' अपने इसी बयान को उन्होंने बुधवार को हुई जनसभा में भी दोहराया। टीएमसी चीफ ने कहा, "बंगाल में सीपीआई (एम) और कांग्रेस पर भरोसा मत करो। वे हमारे साथ नहीं हैं, वे यहां भाजपा के साथ हैं।" इसी के साथ ममता ने बीजेपी को चोरों से भरी पार्टी बताया।

बंगाल में कांग्रेस और सीपीएम को बीजेपी का दोस्त और इंडिया गठबंधन की सरकार को सपोर्ट देने के ऐलान पर उन्होंने स्पष्टिकरण देते हुए कहा, 'मैं दिल्ली वाले (इंडिया ब्लॉक) के बारे में बात कर रही हूं। इसमें सीपीएम या बंगाल कांग्रेस शामिल नहीं हैं।' बंगाल सीएम ने कहा कि उनकी पार्टी केंद्र में सरकार बनाने के लिए इंडिया गठबंधन का सपोर्ट करेगी।

सीट बंटवारे को लेकर बनाई दूरियां

विपक्षी इंडिया गठबंधन को बनाने में महत्वपू्र्ण भूमिका निभाने वाली ममता बनर्जी ने चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले कहा था कि उनकी पार्टी बंगाल में कांग्रेस व सीपीएम के लिए कोई सीट नहीं छोड़ेगी और अकेले ही सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी। दरअसल, बंगाल में सीटों के बंटवारे को लेकर टीएमसी और कांग्रेस के बीच बात नहीं बनी थी, दोनों के बीच काफी मतभेद था। इसके बाद इंडिया गठबंधन और ममता बनर्जी के बीच दूरियां आ गई थीं। हालांकि इसके बावजूद भी ममता ने इंडिया गठबंधन छोड़ा नहीं था।

Created On :   16 May 2024 5:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story