मुश्किल में स्टैंडअप कॉमेडियन: मुंबई पुलिस को कुणाल कामरा ने दी सफाई, क्या एकनाथ शिंदे वाले बयान पर मांगेंगे माफी?

  • स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाम कामरा के बयान पर बवाल
  • महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को लेकर की टिप्पणी
  • मुंबई पुलिस ने कुणाल कामरा से फोन पर की बातचीत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा की विवादित टिप्पणी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले को लेकर शिंदे की पार्टी शिवसेना और उनके समर्थक जमकर हमलावार है। इस बीच सोमवार को मुंबई पुलिस ने कुणाल कामरा से फोन पर बातचीत की। इस मामले पर पुलिस ने कामरा से शुरुआती पूछताछ की।

मुंबई पुलिस ने कुणाल कामरा से की बातचीत

इस दौरान जब पुलिस ने कुणाल कामरा से सवाल पूछा कि क्या वह अपने दिए बयान पर उन्हें अफसोस या पछतावा है। तो इस पर स्टैंडअप कॉमेडियन ने कहा कि मैंने होश-ओ-हवास में बयान दिया है और मुझे कोई खेद या पछतावा नहीं है।

इसके बाद पुलिस ने कुणाल से पूछा कि उन्होंने ये टिप्पणी किसी के शह पर की है। इस पर कुणाल कामरा ने कहा कि मेरा बैंक अकाउंट चेक कर सकते हैं और मैं सुपारी क्यों लूंगा और ना ही मैंने मराठी में शो किया है। मैंने हिंदी में शो किया है। मैंने कोई सुपारी नहीं ली।

इसके बाद पुलिस ने कुणाल से पूछा कि आप क्या वह अपना बयान वापस लेना चाहते हैं या माफ़ी मांगना चाहते हैं? तो कुणाल ने जवाब दिया कि अगर अदालत कहेगी माफी मांगने तो माफी मागूंगा।

मुंबई पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

बता दें, इस मामले में मुंबई पुलिस ने दो एफआईआर दर्ज की थी। पुलिस ने पहली एफआईआर कामरा के खिलाफ दर्ज की थी। वहीं, दूसरी एफआईआर स्टूडियो में तोड़फोड़ के मामले में दर्ज की थी।

इससे पहले रविवार की रात शिवसेना कार्यकर्ताओं ने उस स्टूडियो में तोड़फोड़े की थी, जिसमें कुणाल कामरा ने वीडियो शूट किया था। इस स्टूडियो में कुणाल कामरा ने एकनाथ शिंदे पर तंज कसा था।

कुणाल कामरा ने गाने के अंदाज में कहा था, ''ठाणे की रिक्शा, चेहरे पर दाढ़ी, आंखों में चश्मा, हाय....एक झलक दिखलाए कभी, गुवाहाटी में छुप जाए। मेरी नजर से तुम देखो, गद्दार नजर वो आए...'' कुणाल कामरा के इस तंज को शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने एक्स पर पोस्ट किया। इसके बाद सूबे में सियासी बखेड़ा शुरू हो गया।

Created On :   24 March 2025 8:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story