बजट सत्र: एक संख्या वाले दो मतदाता पहचान पत्रों का मुद्दा सदन में उठाएगी टीएमसी

एक संख्या वाले दो मतदाता पहचान पत्रों का मुद्दा सदन में उठाएगी टीएमसी
  • मतदाता पहचान पत्र की संख्या में दोहराव छोटी गलती नहीं: ओ'ब्रायन
  • विपक्षी दलों ने जताई गृह मंत्रालय से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की इच्छा
  • ईपीआईसी संख्या निश्चित करने में असमर्थ क्यों चुनाव आयोग

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोमवार से शुरु हो संसद के बजट सत्र के दूसरे पार्ट में तृणमूल कांग्रेस एक ही संख्या वाले दो मतदाता पहचान पत्रों का मुद्दा उठाएगी। टीएमसी नेता ने सरकार पर सदन में आवाज दबाने का आरोप लगाया है।

ओ'ब्रायन का जोर देकर कहना है कि यह कोई छोटी गलती नहीं है। इसकी गहनता से उचित जांच होना चाहिए। यह स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनावों को प्रभावित करने वाला गंभीर मामला है। राज्यसभा सांसद का कहना है कि इलेक्टोरल फोटो पहचान पत्र (ईपीआईसी) संख्या और डुप्लीकेट ईपीआईसी संख्या वोटर्स को वोट करने के अधिकार से वंचित कर देगी। आपको बता दें संसद के बजट सत्र का दूसरा पार्ट 10 मार्च में शुरू हो रहा है।

उच्च सदन में टीएमसी के संसदीय दल के नेता ओ'ब्रायन ने गुरुवार को प्रकाशित एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि कई विपक्षी दलों ने गृह मंत्रालय से जुड़े मामलों पर चर्चा करने की इच्छा जताई है। बजट सत्र के पहले पार्ट में पिछले महीने काफी कठिनाई हुईं। देश के हर नागरिक को कानून बनाने में धीमी गति , प्रोसेस की अनदेखी और संस्थागत मानदंडों का कमजोर होने की प्रवृत्ति को लेकर चिंतित होना चाहिए। 1 संख्या के दो मतदाता पहचान पत्र का मुद्दा संसद के पटल पर पेश करना चाहिए।

टीएमसी चीफ और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने पिछले हफ्ते ये मुद्दा राज्य में उठाया था। हालांकि पार्टी नेताओं का कहना है कि चुनाव आयोग त्रुटि को मान रहा है, लेकिन इसे स्वीकार करने से बच रहा हैं।

Created On :   6 March 2025 6:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story