मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव परिणाम: मप्र में भीतरघात को छुपाने के लिए ईवीएम पर दोष न मढ़ें : लक्ष्मण

मप्र में भीतरघात को छुपाने के लिए ईवीएम पर दोष न मढ़ें : लक्ष्मण
  • चुनाव में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस के नेता अपनों पर ही सवाल उठाने में लगे
  • कोई भीतरघात की बात कर रहा है तो कोई संगठन पर सवाल उठा रहा

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस के नेता अपनों पर ही सवाल उठाने में लगे हैं। कोई भीतरघात की बात कर रहा है तो कोई संगठन पर सवाल उठाने में लगा है।

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने हार की वजह भीतरघात को बताया और ईवीएम पर उठाए जा रहे सवालों पर भी सवाल खड़ा किया है। राज्य के विधानसभा चुनाव में 230 सीटों में से सिर्फ 66 स्थानों पर ही कांग्रेस जीती है, कई दिग्गज चुनाव हारे हैं, उनमें लक्ष्मण सिंह भी शामिल हैं।

उन्होंने पार्टी की ओर से ईवीएम पर उठाए जा रहे सवालों पर कहा कि वह दो मुंह की थोड़े होती है। एक्स पर उन्होंने लिखा, "हम पिछले बीस वर्षों से पोस्टल बैलेट की मांग कर रहे हैं, सोशल मीडिया पर, मीडिया पर, जनता के बीच जाकर, चुनाव आयोग में जाकर, परंतु आज तक कानून का सहारा नहीं लिया, ऐसा क्यों? शायद भीतरघात को छुपाने के लिए ईवीएम को दोष दे दो। मशीन का मुंह थोड़ी होता है।"

राज्य के कई नेताओं ने संगठन को लेकर भी सवाल उठाए हैं और कहा है कि पार्टी को कड़े फैसले लेना होगा, तभी स्थितियां बदलेंगी। कांग्रेस के कई नेता ईवीएम पर सवाल उठा रहे हैं। वहीं, अधिकांश नेता पार्टी पर ही सवाल उठा रहे हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   6 Dec 2023 12:27 PM

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story