कर्नाटक: डीके शिवकुमार के बयान को लेकर बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस और गांधी परिवार को घेरा

- संविधान बदलने वाले बयान के बाद से सियासी गहमागहमी
- नई सोच और विकास के लिए काम करने का समय
- शिवकुमार के बयान को समझना होगा- चलवाडी नारायण स्वामी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के संविधान बदलने वाले बयान के बाद से सियासी गहमागहमी तेज हो गई है। शिवकुमार के बयान के विरोध में कई बीजेपी नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।
विधान परिषद के नेता विपक्ष चलवाडी नारायण स्वामी ने भी शिवकुमार पर निशाना साधा है। एक समाचार एजेंसी से स्वामी ने कहा कल तो जो कांग्रेस बीजेपी पर संविधान बदलने का आरोप लगा रही थी, लेकिन अब कांग्रेस नेता शिवकुमार ने ये साबित कर दिया है कि उनका रिअल मकसद क्या है। यह कांग्रेस का छिपा एजेंडा है। अब समय बदल चुका है, यह डिजिटल युग है। जो कुछ भी हम बोलते हैं, वह तुरंत वायरल हो जाता है।
उन्होंने आगे कहा शिवकुमार के बयान को समझना होगा, ये समय संविधान बदलने का नहीं बल्कि नई सोच और विकास के लिए काम करने का है। यहीं बीजेपी सांसद व प्रवक्त संबित पात्रा ने भी डिप्टी सीएम शिवकुमार के बयान को लेकर गांधी परिवार और कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा।
नारायण स्वामी ने आगे कहा कि साल 1975 में कांग्रेस की केंद्र सरकार ने दो साल के आपातकाल लगाकार संविधान को दो साल के लिए सस्पेंड किया था। न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए स्वामी ने कहा क्या यह फैसला देश के हित में लि या गया था? नहीं, इस फैसले का मकसद केवल सत्ता में बने रहना था। अब यही बात कांग्रेस का छिपा एजेंडा साबित कर रही है।
Created On :   24 March 2025 7:53 PM IST