महाराष्ट्र सियासत: कैबिनेट विस्तार की चर्चा जोरों पर, इन नेताओं का कट सकता है पत्ता, नए चेहरों में ये नाम आगे

कैबिनेट विस्तार की चर्चा जोरों पर, इन नेताओं का कट सकता है पत्ता, नए चेहरों में ये नाम आगे
  • महाराष्ट्र कैबिनेट विस्तार की चर्चा जोरों पर
  • 14 दिसंबर को हो सकता है कैबिनेट विस्तार
  • एनसीपी से छगन भुजबल और धनंजय मुंडे का नाम आगे

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र में अभी तक नई सरकार का कैबिनेट विस्तार नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि 16 दिसंबर से शुरू होने वाले शीतकालीन विधानसभा सत्र से पहले 14 दिसंबर को कैबिनेट का विस्तार हो सकता है। इसमें पिछली कैबिनेट में शामिल कई दिग्गज नामों की छुट्टी हो सकती है। इसके पीछे की बड़ी वजह मंत्री के खराब प्रदर्शन को बताया जा रहा है।

इन नेताओं का कट सकता है पत्ता

जानकारी के मुताबिक, बीजेपी की ओर से कुछ नए चेहरे को मौका मिल सकता है। वहीं, शिंदे गुट से भी कुछ नए चेहरे को मौका मिलने की उम्मीद है। डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे वाली शिवसेना से संजय राठौड, अब्दुल स्तार और तानाजी सावंत के मंत्री बनने पर सस्पेंस बना हुआ है।

वहीं, एनसीपी से दिलीप वाल्से पाटिल और हसन मुश्रीफ के भी मंत्री बनने का चांस कम नजर आ रहा है। इसके अलावा बीजेपी की ओर से सुरेश खाड़े और विजयकुमार गावित को मंत्री पद नहीं मिलने को लेकर अटकलें तेज है।

शिवसेना, एनसीपी और बीजेपी से ये बन सकते हैं मंत्री

बता दें कि, शिवसेना की ओर से उदय सामंत, शंभुराज देसाई, दादा भूसे, गुलाबराव पाटिल, संजय शिरसाट, भरत गोगावले, प्रताप सरनाईक, आशीष जयसवाल, राजेश क्षिरसागर और अर्जुन खोतकर मंत्री बन सकते हैं। वहीं, एनसीपी से छगन भुजबल, धनंजय मुंडे, धर्मराव बाबा अत्राम, अदिति तटकरे, संजय बंसोड़, नरहरि जिरवाल, दत्ता भरणे, अनिल भाईदास पाटिल और मकरंद आबा पाटिल के नाम की चर्चा जोरों पर है। इसके अलावा बीजेपी की ओर से मंत्री पद बनने की रेस में चंद्रकांत पाटिल, गिरीश महाजन, सुधीर मुनगंटीवार, चन्द्रशेखर बावनकुले, रवीन्द्र चव्हाण, मंगल प्रभात लोढ़ा, राधाकृष्ण विखे पाटिल, शिवेंद्र राजे भोसले, अतुल बच्चाव, पंकजा मुंडे, माधुरी मिसाल, देवयानी फरांदे, संजय कुटे, आशीष शेलार और गणेश नाइक हैं।

Created On :   13 Dec 2024 8:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story