नई कमान: बीजेपी ने बिहार और राजस्थान में चुने नए प्रदेश अध्यक्ष, 6 राज्यों के प्रभारियों का भी किया ऐलान

बीजेपी ने बिहार और राजस्थान में चुने नए प्रदेश अध्यक्ष, 6 राज्यों के प्रभारियों का भी किया ऐलान
  • डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने छोड़ा बिहार बीजेपी अध्यक्ष पद
  • दिलीप जायसवाल बने बिहार बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष
  • बीजेपी ने की बड़ी घोषणा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बीजेपी ने बिहार का नया पार्टी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल को बनाया है। ऐसे में अब जायसवाल बीजेपी बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की कमान संभालते नजर आएंगे। गुरुवार को बीजेपी ने इस बात की औपचारिक घोषणा की है।

बीजेपी ने सोशल मीडिया एक्स के जरिए कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने डॉ. दिलीप जायसवाल, सदस्य, विधान परिषद, को भारतीय जनता पार्टी बिहार प्रदेश का अध्यक्ष नियुक्त किया है।

राजस्थान में बीजेपी ने सौंपी नई कमान

वहीं, राजस्थान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष में भी बीजेपी ने बड़ा बदलाव करते हुए राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ को राजस्थान का अध्यक्ष बनाया है। बता दें कि, राजस्थान में चर्चा थी कि जल्द प्रदेश को नया बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मिले।

छह राज्यों में बनाए नए प्रभारी

बीजेपी ने छह राज्यों में प्रभारी भी नियुक्त किए हैं। जिनमें पार्टी ने हरीश द्विवेदी को असम का प्रभारी नियुक्त किया है। वहीं, सांसद अतुल गर्ग को चंडीगढ़, अरविंद मेनन को लक्षद्वीप और तमिलनाडु, राधामोहन दास अग्रवाल को राजस्थान और डॉ. राजदीप रॉय को त्रिपुरा को प्रभारी नियुक्त किया गया है।

Created On :   25 July 2024 6:31 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story