दिल्ली सियासत: जल्द होगा CM के नाम का एलान, 15 विधायकों के नाम शॉर्टलिस्ट, जानें कब हो सकता है शपथग्रहण समारोह?

सीएम फेस को लेकर सस्पेंस जारी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विदेश के दौरे ने वापस भारत पहुंच चुके हैं। अब ऐसे में दिल्ली के मुख्यमंत्री के नाम का भी जल्द ही एलान होगा। सूत्रों से खबर मिली थी कि 19 फरवरी को सीएम अपने कैबिनेट के साथ शपथ ले सकते हैं। जिससे पहले 17 फरवी या फिर 18 फरवरी को विधायक दल की बैठक होगी जिसमें विधायक दल का नेता चुना जाएगा। जानकारी के मुताबिक, भाजपा ने कुल 15 विधायकों के नाम छांटे हैं। जिनमें से नौ को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।

48 विधायकों में से छांटे 15 नाम

दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने कुल 68 उम्मीदवार उतारे थे जिनमें से 48 ने जीत हासिल की और विधायक बन गए। बताया जा रहा है कि इन्हीं 48 विधायकों में से भाजपा 15 एमएलए के नाम छांटे हैं।

सबसे मजबूत दावेदार कौन?ट

प्रेवेश वर्मा

सीएम पद के लिए सबसे मजबूत दावेदार और सबसे चर्चित दावेदार प्रवेश वर्मा हैं। उन्होंने 4089 वोटों से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को मात दी।

मोहन सिंह बिष्ट

मोहन सिंह बिष्ट ने मुस्तफाबाद से 17578 वोटों से आप उम्मीदवार आदिल अहमद खान को हराया।

विजेंद्र गुप्ता

विजेंद्र गुप्ता ने 37816 अंतर के वोटों से आप के प्रदीप मित्तल को मात दी है।

सतीश उपाध्याय

मालवीय नगर से सतीश उपाध्याय ने आप प्रत्याशी सोमनाथ भारती को 2131 वोटों से हराया।

आशीष सूद

जनक पुरी से आशीष सूद ने आप उम्मीदवार प्रवीष कुमार को 18766 मतों से मात दी है।

शिखा रॉय

बीजेपी प्रत्याशी शिखा रॉय ने आप उम्मीदवार सौरभ भारद्वाज को 3188 वोटों से हराया है।

नीलम पहलवान

नजफगढ़ से बीजेपी उम्मीदवार नीलम पहलवान ने आप के तरुण कुमार को 29,009 मतों से हराया है।

रेखा गुप्ता

शालीमार बाग से बीजेपी उम्मीदवार रेखा गुप्ता ने AAP प्रत्याशी बंदना कुमारी को 29,595 वोटों से मात दी है।

पूनम शर्मा

वजीर पुर से भाजपा कैंडिडेट पूनम शर्मा ने आप के राजेश गुप्ता को 11,425 वोटों से हराया है।

Created On :   15 Feb 2025 10:13 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story