Delhi Assembly Elections 2025: 'मैं न गलत काम करता हूं, न करने देता हूं', फर्जी आधार कार्ड दस्तावेज मामले में नाम आने पर बोले आप विधायक महेंद्र गोयल

मैं न गलत काम करता हूं, न करने देता हूं, फर्जी आधार कार्ड दस्तावेज मामले में नाम आने पर बोले आप विधायक महेंद्र गोयल
  • फर्जी आधार कार्ड मामले में बढ़ी आप विधायक महेंद्र गोयल की मुश्किलें
  • दिल्ली पुलिस ने विधायक और उनके स्टाफ को दिया नोटिस
  • महेंद्र गोयल ने कही नोटिस न मिलने की बात

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ ताबड़तोड़ एक्शन लिया जा रहा था। इस बीच पुलिस ने आम आदमी पार्टी के विधायक महेंद्र गोयल और उनके स्टाफ को तलब किया है। पुलिस विधायक और स्टाफ से पूछताछ करना चाहती है।

पुलिस ने यह नोटिस फर्जी आधार कार्ड दस्तावेजों के मामले में जांच के सिलसिले में 'आप' विधायक महेंद्र गोयल और उनके कार्यालय के कर्मचारियों को भेजा है। मामले में पुलिस ने कुछ बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया था और उनके पास से फर्जी आधार कार्ड बरामद किए गए थे।

'यह केवल चुनावी राजनीति का हिस्सा'

अब इस मामले पर 'आप' विधायक महेंद्र गोयल की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि वह न तो गलत काम करते हैं और न ही किसी को करने देते हैं। गोयल ने कहा, "यह सब बेकार की बातें हैं। महेंद्र गोयल न तो गलत काम करता है और न ही किसी को करने देता है। यह केवल चुनावी राजनीति का हिस्सा है। दिल्ली में आम आदमी पार्टी का चुनाव प्रचार शुरू हो चुका है और सभी लोग अपनी-अपनी गतिविधियों में लगे हुए हैं। ऐसे समय में इस तरह के मुद्दे उठाना कितना महत्वपूर्ण है, यह समझना चाहिए। हर व्यक्ति और विधायक पर आरोप लगाना और चुनाव प्रचार की बजाय इस तरह की बातें उठाना बिल्कुल सही नहीं है।

'मुझे अभी तक कोई नोटिस नहीं मिला'

आप विधायक ने आगे कहा, "जहां तक नोटिस की बात है, मुझे अभी तक कोई नोटिस नहीं मिला है। मुझे घर पर 5 बजे के करीब नोटिस मिला, लेकिन वह अभी तक मुझे नहीं मिला। दरअसल, हम प्रभु श्री राम जी की यात्रा में शामिल थे, क्योंकि आज ही के दिन रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन हुआ था। हम सभी उस यात्रा में शामिल थे। इस नोटिस का जवाब उचित तरीके से दिया जाएगा, और इस समय मैंने बताया कि उनका ध्यान केवल समय खराब करने पर है और कुछ नहीं।"

पुलिस ने इसलिए भेजा नोटिस

बता दें कि दिल्ली पुलिस को बांग्लादेशी घुसपैठियों से जो दस्तावेज मिले हैं, उनमें आप विधायक मोहिंदर गोयल की हस्ताक्षर और मोहर पाई गई है। फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले एजेंट से पूछताछ में यह खुलासा हुआ है कि बांग्लादेशी नागरिकों को फर्जी दस्तावेज देने के मामले में रिठाला विधायक की भूमिका भी सामने आई है। जब्त किए गए दस्तावेजों में मोहिंदर गोयल के हस्ताक्षर वाले कई दस्तावेज पाए गए हैं, जो इस मामले की जांच में अहम साबित हो सकते हैं।

Created On :   12 Jan 2025 2:27 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story