लाड़ली बहनो को मिलेंगे 3 हजार रुपये! सीएम शिवराज ने पहली किस्त जारी करते हुए की घोषणा

लाड़ली बहनो को मिलेंगे 3 हजार रुपये! सीएम शिवराज ने पहली किस्त जारी करते हुए की घोषणा
  • योजना की पहली किस्त की जारी
  • हर माह 3 हजार रूपये देने का किया ऐलान
  • न्याय योजना को लेकर कांग्रेस पर साधा निशाना

डिजिटल डेस्क, भोपाल। आज जबलपुर में लाड़ली बहना योजना के हितग्राहियों को पहली किस्त जारी करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि अभी हमने इस योजना की शुरूआत 1 हजार रूपये से की है लेकिन आगे चलकर यह राशी 3 हजार रूपये तक की जाएगी। इसके साथ ही सीएम ने 21 साल की महिलाओं को भी इस योजना का लाभ देने का ऐलान किया। बता दें कि कांग्रेस ने भी नारी सम्मान योजना के अंतर्गत महिलाओं को हर महीने 1500 रूपये देने की घोषणा की है।

राशि में की जाएगी बढ़ोत्तरी

सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि 'आज का दिन ऐतिहासिक है। भारतीय संस्कृति में हजारों वर्षों से नारियों का सम्मान किया जाता है। लेकिन बीच में ऐसा समय आया, जब बेटियों और बहनों के साथ न्याय नहीं हुआ। उन्हें दूसरे दर्जे का मान लिया गया।' इसके बाद सीएम ने योजना के बारे में जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने कहा, 'हमने अभी 1 हजार रुपये से योजना की शुरूआत की है, लेकिन धीरे—धीरे राशि बढ़ाई जाएगी। आज आपके खाते में 1000 रुपये डाल रहा हूं। ​कुछ दिन बाद जैसे—जैसे बजट का इंतजाम होते जाएगा 250-250 रुपये बढ़ाकर बहनों को हर महीने 3 हजार रुपये दिए जाने लगेंगे। 3 हजार रुपये हर महीने खाते में आने से बहनों का जीवन बदल जाएगा।' सीएम ने कहा, 'अभी तक इस योजना के अंतर्गत 23 साल या उससे ज्यादा की उम्र की शादीशुदा बहनों को योजना का लाभ मिलता था, लेकिन अब जो बेटी 21 साल की हो गई है, उसे भी लाड़ली बहना योजना का लाभ दिया जाएगा।'

कांग्रेस पर साधा निशाना

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सीएम शिवराज ने कहा, 'पहले ये योजना आदिवासी महिलाओं के लिए बनाई थी। जिसके अंतर्गत सहरिया और बैगा समुदाय की बहनों को हर महीने 1 हजार रुपये दिये जाने थे। इस योजना से उनकी हालत सुधर गई। लेकिन जब कांग्रेस की सरकार आई, तो उन्होंने यह योजना बंद कर दी। इसके अलावा बेटा-बेटियों के लैपटॉप भी कांग्रेस ने बंद कर दिए थे।' उन्होंने न्याय योजना को लेकर कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि 'कुछ लोग झूठी घोषणाएं कर रहे हैं, उनकी नियत ठीक नहीं है। झूठ बोलने वालों से सावधान रहना और भाजपा का साथ देना है। जब वे सरकार में थे, तब सिर्फ मेरी योजनाएं बंद की, जनता के हित के लिए कुछ नहीं किया।'

Created On :   10 Jun 2023 10:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story