प्रधानमंत्री का मध्य प्रदेश दौरा: जबलपुर में पीएम मोदी के रोड शो के दौरान उमड़ी भीड़, लोगों ने मोदी-मोदी और जय श्री राम के लगाए नारे

जबलपुर में पीएम मोदी के रोड शो के दौरान उमड़ी भीड़, लोगों ने मोदी-मोदी और जय श्री राम के लगाए नारे
  • पीएम मोदी ने जबलपुर में किया रोड शो
  • भीड़ के चलते दो मंच भी टूटे
  • एक पुलिसकर्मी सहित 3 लोग घायल हुए

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी लोकसभा चुनाव में हैट्रिक लगाने की तैयारी में जुटी हुई है। इस सिलसिले में पीएम मोदी रविवार को मध्य प्रदेश के जबलपुर में पार्टी प्रचार के लिए पहुंचे। प्रधानमंत्री ने यहां रोड शो किया। जिसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। पीएम मोदी के रोड शो के दौरान एक हादसा भी हो गया। प्रधानमंत्री का काफिला जब जबलपुर के गोरखपुर क्षेत्र से गुजरा तो वहां दो मंच भारी भीड़ के कारण टूट गई। जिसके चलते मंच पर खड़े लोग नीचे गिर गए। हालांकि, इसमें एक दो लोगों को मामूली चोटों आई है। बताया जा रहा है कि मंच पर ज्यादा लोग चढ़ गए थे। जिसके चलते मंच टूट गया।

जबलपुर के पुलिस अधिकारी दिलीप श्रीवास्तव ने बताया, "PM मोदी की रैली गुजरने के बाद भीड़-भाड़ के कारण एक शोरूम के पास बना मंच गिर गया। इसमें एक पुलिसकर्मी सहित 3 लोग घायल हुए हैं। उन्हें इलाज के लिए विक्टोरिया अस्पताल भेजा गया है।"

पीएम मोदी का हुआ भव्य स्वागत

बता दें कि, पीएम मोदी का रोड शो गोरखपुर के कटंगा चौरहे से शुरू होकर करीब एक किलोमीटर दूर एक छोटी सी लाइन पर जाकर समाप्त हुआ। रोड शो के दौरान सड़कों के दोनों और भारी संख्या में भीड़ देखने को मिला। इस दौरान लोग मोदी-मोदी के नारे लगा रहे थे।

पीएम मोदी रोड शो के दौरान कमल का कटआउट हाथ में लिए हुए थे। इस दौरान लोग जय श्री राम के नारे लगा रहे थे। प्रधानमंत्री के साथ इस रोड शो में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी मौजूद रहे। वहीं, बीजेपी प्रत्याशी आशीष दुबे भी पीएम के साथ नजर आए।

इस मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रधानमंत्री मोदी के रोड शो पर कहा, "मैं प्रधानमंत्री मोदी का हृदय से आभारी हूं... मैं अपनी और मध्य प्रदेश सरकार की ओर से प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त कर रहा हूं।"

Created On :   7 April 2024 7:16 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story