बिहार सियासत: 'कांग्रेस टीम 'A' बनकर लड़ेगी बिहार चुनाव', कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरू का बड़ा बयान

कांग्रेस टीम A बनकर लड़ेगी बिहार चुनाव, कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरू का बड़ा बयान
  • बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरू का बड़ा बयान
  • कहा- 'कांग्रेस टीम 'A' बनकर लड़ेगी बिहार चुनाव'
  • पिछले चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन रहा था खराब

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरू ने रविवार को बड़ा बयान दिया। जिससे महागठबंधन में सब कुछ ठीक होने के संकेत नहीं मिल रहे हैं। कृष्णा अल्लावरु ने कहा कि कांग्रेस इस बार बिहार की जनता की A टीम बनकर काम करना चाहती है। अपने संगठन को और मजबूत करना चाहती है। आने वाले विधानसभा चुनाव में अच्छा परिणाम देना चाहती है। उन्होंने साफ कहा है कि कांग्रेस अब 'बी' टीम बनकर काम नहीं करेगी, बल्कि 'ए' टीम बनकर चुनावी मैदान में उतरेगी।

बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरू ने कहा कि महागठबंधन में अभी सीट बंटवारे को लेकर चर्चा शुरू नहीं हुई है। कौन कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगा, यह नहीं कह सकता हूं। उन्होंने आगे कहा कि नीतीश सरकार अब पूरी तरह से खटारा हो चुकी है। कृष्णा अल्लावरू ने आगे कहा कि बीते 20 सालों में कोई ठोस काम नहीं हुआ है। अगर मुख्यमंत्री जनता से वोट मांगने जा रहे हैं, तो उनसे पूछना चाहिए कि उन्होंने 20 साल में क्या किया है?

पिछले चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन रहा था खराब

बता दें कि, साल 2020 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 70 सीटों पर चुनाव लड़ी थी और केवल 19 सीटों पर ही जीत हासिल की। अब कांग्रेस के कई नेता यह कह रहे हैं कि इस बार के चुनाव में भी कांग्रेस को 70 सीटें चाहिए। इसके अलावा दो डिप्टी सीएम की भी मांग कांग्रेस पार्टी की ओर से की जा रही है। कांग्रेस प्रभारी ने कहा कि कांग्रेस इस बार बिहार की जनता की A टीम बनकर काम करना चाहती है। हालांकि, अभी इस पूरे मामले पर आरजेडी की ओर से कोई अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

Created On :   2 March 2025 7:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story