Mahashivratri 2025: CM रेखा गुप्ता शालीमार बाग में महाशिवरात्रि समारोह में हुईं शामिल, शिव बारात निकालने के लिए दी सभी को बधाई

CM रेखा गुप्ता शालीमार बाग में महाशिवरात्रि समारोह में हुईं शामिल, शिव बारात निकालने के लिए दी सभी को बधाई
  • CM रेखा गुप्ता महाशिवरात्रि समारोह में हुईं शामिल
  • शिव बारात निकालने के लिए दी सभी को बधाई
  • चांदनी चौक स्थित गौरीशंकर मंदिर में भी CM ने की पूजा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता शालीमार बाग में महाशिवरात्रि समारोह में शामिल हुईं। इसके बाद मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, "मैं आज इतनी खूबसूरत 'शिव बारात' निकालने के लिए सभी को बधाई देती हूं। हमें मिलकर काम करना जारी रखना होगा।"

इसके बारे में सोशल मीडिया एक्स पर जानकारी देते हुए रेखा गुप्ता ने कहा कि महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर हैदरपुर गांव में आयोजित शिव बारात में सम्मिलित होने का सुअवसर प्राप्त हुआ। भगवान भोलेनाथ आप सभी देशवासियों पर अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखें। हमारी दिल्ली और देश का विकास हो, यही महादेव से मेरी प्रार्थना है।

चांदनी चौक स्थित गौरीशंकर मंदिर में भी CM ने की पूजा

इससे पहले महाशिवरात्रि के अवसर पर चांदनी चौक स्थित गौरीशंकर मंदिर में चांदनी चौक लोकसभा क्षेत्र के सांसद प्रवीण खंडेलवाल के साथ पूजा की। इसके अलावा सीएम रेखा गुप्ता अशोक विहार में भी भगवान शिव की पूजा की।

इसके बाद सोशल मीडिया एक्स पर उन्होंने लिखा कि देवाधिदेव महादेव एवं जगतजननी मां पार्वती की उपासना के महापर्व महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर अशोक विहार में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होकर जगतपिता भोलेनाथ की पूजा-अर्चना की। इस शुभ अवसर पर, दिल्लीवासियों की सुख-समृद्धि एवं कल्याण के लिए प्रार्थना की।

Created On :   26 Feb 2025 11:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story