पटना में धरना प्रदर्शन: बीपीएससी परीक्षा को लेकर हो रहे धरना प्रदर्शन पर सीएम नीतीश की पहली प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा

बीपीएससी परीक्षा को लेकर हो रहे धरना प्रदर्शन पर सीएम नीतीश की पहली प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा
  • धरना प्रदर्शन पर सीएम नीतीश की पहली प्रतिक्रिया
  • बात करेंगे - सीएम नीतीश
  • पटना में जारी है धरना प्रदर्शन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार की राजधानी पटना में 70वीं बीपीएससी परीक्षा की री-एग्जाम की मांग तेज है। इसे लेकर छात्र पटना के गांधी मैदान में धरना प्रदर्शन पर बैठे हुए हैं। रविवार को आयोजित गांधी में छात्र संसद में हजारों की तादाद में अभ्यर्थी पहुंचे थे। इस मामले पर पहली बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रतिक्रिया सामने आई है। दिल्ली पहुंचे सीएम नीतीश ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि शाम 4 बजे के बाद बात करते हैं। आपको बता दें कि इस मामले पर बीपीएससी साफ कर चुका है कि किसी भी सूरत में दोबारा परीक्षा नहीं होगा।

दो दिवसीय दिल्ली यात्रा पर नीतीश कुमार

गौरतलब है कि, रविवार को सीएम नीतीश दो दिवसीय यात्रा पर दिल्ली पहुंचे हैं। संभावना जताई जा रही है कि वे पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय मनमोहन सिंह के परिवार से भी मिल सकते हैं। वहीं, दूसरी तरफ पटना के गांधी मैदान में छात्र संसद चल रही है। जिसका समर्थन जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर भी कर रहे हैं। इससे लेकर पीके ने कहा कि ये आंदोलन छात्रों का है। हम सिर्फ उनकी मांग में ताकत से उनके साथ खड़े हैं। सरकार को छात्रों की समस्या सुननी चाहिए।

बीपीएससी को लेकर सियासत जारी

बीपीएससी परीक्षा के री-एग्जाम को लेकर सियासत जोरों पर है। राज्य की लगभग सभी पार्टियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सभी विपक्षी नेता छात्रों से मिलने के लिए धरनास्थल पर भी पहुंच रहे हैं। बीते दिनों में आरजेडी नेता और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी छात्रों से मिलने पहुंचे थे।

Created On :   29 Dec 2024 6:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story