बिहार सियासत: राजभवन पहुंचे सीएम नीतीश, तेजस्वी नहीं रहे मौजूद, सियासी अटकलों के बीच बड़ा उलटफेर होने की संभावना हुई तेज

राजभवन पहुंचे सीएम नीतीश, तेजस्वी नहीं रहे मौजूद, सियासी अटकलों के बीच बड़ा उलटफेर होने की संभावना हुई तेज
  • सियासी अटकलों के बीच बड़ा उलटफेर होने की संभावना हुई तेज
  • जल्द बीजेपी में शामिल हो सकते हैं नीतीश
  • बीजेपी नेता सीएम नीतीश के पक्ष में दे रहे हैं बयान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार की सियासत में एक बार फिर हलचल देखने को मिल रही है। भले ही आज सुबह गणतंत्र दिवस के मौके पर सीएम नीतीश और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव राजधानी पटना में एक साथ एक मंच पर दिखाई दिए। लेकिन, इन दोनों नेताओं के बीच दूरी बढ़ती हुई दिखाई दे रही है। इसके पीछे की बड़ी वजह राजद और बीजेपी नेताओं के बयान भी है। बीजेपी नेता बीते कुछ दिनों से सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ खुलकर बोलने से बच रहे हैं।

26 जनवरी के मौके पर बिहार के राजभवन में हाई टी (चाय पर चर्चा) का आयोजन किया गया था। इस दौरान राजभवन में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव नहीं मौजूद रहे। खास बात यह है कि तेजस्वी यादव के नाम की पर्ची भी वहां से हटा दी गई और डिप्टी सीएम की कुर्सी पर जदयू नेता अशोक चौधरी बैठे हुए नजर आए। हाई टी बैठक में कांग्रेस के भी नेता शामिल नहीं हुए हैं। यह पहला ऐसा मौका है कि जब नीतीश कुमार के साथ किसी बड़ी बैठक में उनके सहयोगी दल के नेता मौजूद नहीं है।

अणे मार्ग पर गणतंत्र दिवस के मौके पर सीएम नीतीश और राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के अलावा डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे। लेकिन, जब राजभवन में हाईटी का आयोजन किया गया है तो उसमें तेजस्वी यादव मौजूद नहीं रहे। हालांकि, इस बैठक में आरजेडी की तरफ से केवल नवनिर्वाचित शिक्षा मंत्री आलोक मेहता शामिल हुए। इस दौरान वे मीडिया के सामने कुछ कहने से बचते हुए दिखाई दिए। साथ ही, शिक्षा मंत्री आलोक मेहता हाई टी के बीच कार्यक्रम में ही बैठक को छोड़कर वहां से बाहर निकल गए। मीडिया में खबर है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। हालांकि, अभी तक इस मसले पर जदयू या फिर सीएम नीतीश कुमार की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

अटकलों का बाजार हुआ गर्म

राजद नेता तेजस्वी यादव का राजभवन नहीं पहुंचने पर अटकलों का बाजार और ज्यादा गर्म हो गया है। माना जा रहा है कि जेडीयू और आरजेडी के बीच दूरियां बहुत ज्यादा बढ़ गई है।

इस बीच आरजेडी ने 27 जनवरी को विधायकों की बैठक बुलाई है। कल यानी शनिवार दोपहर 1 बजे आरजेडी की विधायक दलों की बैठक होगी। पूर्व सीएम राबड़ी देवी के आवास पर आरजेडी के विधायक बैठक में शामिल होंगे। माना जा रहा है कि बैठक के दौरान सीएम नीतीश के बीजेपी के साथ जाने पर भी चर्चा हो सकती है। साथ ही, इस दौरान आरजेडी बिहार में अपनी रणनीति पर चर्चा कर सकती है।

इधर, बिहार बीजेपी के बड़े नेता सांसद सुशील मोदी ने नीतीश कुमार के बीजेपी में शामिल होने पर कहा है कि राजनीति में कोई दरवाजा परमानेंट बंद नहीं होता है। समय आने पर चर्चा होगी और अंतिम फैसला पार्टी लेगी।

Created On :   26 Jan 2024 5:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story