दिल्ली: चुनाव से पहले केजरीवाल ने बीजेपी पर लगाया मतदाता सूची से वोटर्स के नाम कटवाने का आरोप
- केजरीवाल ने ईसी के सामने 3 हजार पन्नों के सबूत रखे
- बीजेपी पर मतदाता सूची से नाम कटवाने का आरोप
- आप संयोजक ने केजरीवाल का जताया आरोप
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में आगामी महीनों में विधानसभा चुनाव होने है। चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने निर्वाचन आयोग से मुलाकात कर शिकायत की है। केजरीवाल ने अपनी शिकायत में बीजेपी पर मतदाता सूची से नाम कटवाने का आरोप लगाया है। केजरीवाल ने कहा है कि बीजेपी दिल्ली में रहने वाले गरीब दलित और पिछड़ों के नाम मतदाता सूची से कटवा रही है। केजरीवाल ने चुनाव आयोग को सुनने के लिए आभार व्यक्त किया। पूर्व सीएम केजरीवाल ने कहा चुनाव आयोग ने एक शॉर्ट नोटिस पर हमें मिलने का समय दिया। आयोग का आभारी।
आप संयोजक केजरीवाल ने कहा शहादरा में बीजेपी ने गुप्त तरीके से 11 हजार 8 मतदाताओं को सूची से कटवाने के लिए निर्वाचन आयोग को दी है। जनकपुरी 4 हजार 74 वोट काटने का, तुगलकाबाद में 2 हजार चार सौ पैंतीस वोट काटने का आवेदन दिया है।
केजरीवाल ने चुनाव आयोग के समाने तीन हजार पन्नों के सबूत रखे। आप नेता ने कहा बीजेपी दिल्ली के मौजूदा लोगों के वोट कटवाने का षडयंत्र रच रही है और ये जो वोट कटवाये जा रहे हैं ये अधिकतर गरीब, एससी, दलित, झुग्गी बस्ती में रहने वाले और पूर्वांचली लोगों के हैं।
इससे आगे केजरीवाल ने मीडिया से एक वोट का महत्व समझाते हुए कहा आप सोच सकते हैं कि एक वोट का कितना महत्व और मतलब होता है। एक वोट होने कोई व्यक्ति इस देश का नागरिक बनाता है। एक योग्य व्यक्ति का वोट कटवाते हैं तो उसकी नागरिकता और इस देश में रहने का अधिकार छीन जाता है। वोट से उनको कई लाभ मिल जाते है। वोट कटवाने से उन सभी लोगों को देश की नागरिकता और लाभों से वंचित करने की साजिश है।
Created On :   11 Dec 2024 6:35 PM IST